प्रादेशिक
बंगाल : भाजपा नेता ने भड़काऊ भाषण के लिए माफी मांगी
कोलकाता| पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष दूध कुमार ने एक भाषण के दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ काट लेने की धमकी दी थी। उन्होंने शुक्रवार को अपने भड़काऊ भाषण के लिए माफी मांग ली। दूध कुमार को अपनी गलती का अहसास तब हुआ, जब तृणमूल कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी और भाजपा ने भी अपने नेता को कारण बताओ नोटिस भेज दिया। पार्टी में अलग-थलग पड़ने के बाद मंडल ने अपनी आपत्तिनजक बात वापस लेते हुए माफी मांग ली। पार्टी के नोटिस पर शुक्रवार को माफी मांगते हुए दूध कुमार ने कहा कि उन्होंने भावनाओं में बहकर यह बयान दे दिया था।
उन्होंने कहा, “मेरा इरादा कसी भी तरह की हिंसा भड़काना नहीं था। तृणमूल के बदमाशों द्वारा हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले की बात सुनकर शायद मैंने गुस्से में यह बयान दे दिया। मुझे माफी कर दिया जाए।” बीरभूम जिले के रामपुरहाट में गुरुवार को पार्टी की एक बैठक के दौरान दूध कुमार ने आपत्तिजनक भाषण दिया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ तृणमूल ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
दूध कुमार ने कथित तौर पर कहा, “बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं और पार्टी की बैठकों व जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इससे तृणमूल के गुंडों को गुस्सा आ रहा है और वे घर-घर जाकर हमारे लोगों को धमका रहे हैं। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं। मैं हिंसा नहीं चाहता, लेकिन अगर वे बाज नहीं आए, तो मैं उनके हाथ काट दूंगा।”
तृणमूल नेता तथा रामपुरहाट नगरपालिका अध्यक्ष अश्विनी तिवारी ने शुक्रवार को दूध कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने विजय अभियान को अब बंगाल की ओर मोड़ दिया है। पार्टी को जम्मू एवं कश्मीर में वांछित सफलता नहीं मिल पाई है, अब बंगाल और बिहार इसके निशाने पर है। इन राज्यों में भाजपा अपनी जड़ जमाने में जुटी है।
उत्तर प्रदेश
भगवान रामलला के मंदिर में मुख्यमंत्री ने जलाए श्रद्धा के दीप
अयोध्या| 22 जनवरी 2024 को रामलला 500 वर्ष बाद अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान हुए। इसके बाद 30 अक्टूबर को पहला दीपोत्सव हुआ, जब लला स्वयं के महलों में विराजमान होकर अपनी नगरी को अपलक निहारते रहे। अयोध्या का सौंदर्य देख रामलला खुद भी भाव-विह्वल हो उठे। योगी सरकार के आठवें दीपोत्सव में राममंदिर की अनुपम छटा हर किसी को आह्लादित कर रही थी।
रामलला की मौजूदगी में बुधवार को पहला दीपोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम श्रीराम मंदिर भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का दर्शन किया, फिर उनके चरणों में श्रद्धा निवेदित की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रभु के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए। बाहर भी मुख्यमंत्री ने पांच-पांच दीप जलाए। वहीं मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए गए।
श्रीराम मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र, गोपाल जी, विनोद जी आदि भी रहे।
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
प्रादेशिक3 days ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का दिया लालच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
-
नेशनल2 days ago
दिवाली और छठ के लिए चलेंगी 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन, तुरंत बुक करें अपना टिकट