Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

गोदरेज अप्लायंसेज को मिली सुपरब्रांड से मान्यता

Published

on

सुपरब्रांड

Loading

सुपरब्रांडमुंबई| गोदरेज अप्लायंसेज को बिजनेस सुपरब्रांड के पांचवें संस्करण में मान्यता मिली है। इस मान्यता से, गोदरेज अप्लायंसेज विजेताओं के एक ऐसे समूह का निर्माण करता है जिसे इंडस्ट्री प्रोफेशनल के एक क्रॉस सेक्शन और बाद में एक स्वतंत्र सुपरब्रांड काउंसिल ने चुना।

वर्ष 1958 में उपभोक्ता क्षेत्र में आने के बाद से गोदरेज अप्लायंसेज ने कई परिवर्तनकारी बदलाव किए हैं। इसने भारतीय उपकरण बाजार में कई फेरबदल किए। कंपनी ने शुरुआत में ही रेफ्रिजरेटर लांच किया और एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन और माइक्रोवेव ओवन क्षेत्र में पैठ बनाई।

अत्यधिक प्रतिस्पर्धी रेफ्रिजरेटर स्पेस में कंपनी ने कुछ चौंकाने वाले परिणाम दिए हैं। प्रीमियम डायरेक्ट कूल सेगमेंट में एज प्रो और एज डिजी की भारी सफलता के बाद गोदरेज अप्लायंसेज ने गोदरेज एनएक्सडब्लू (नेक्स जेनरेशन) रेफ्रिजरेटर लांच किए।

गोदरेज ने प्रीमियम श्रेणी में गोदरेज इओन साइड बाईसाइड रेफ्रिजरेटर रेंज भी लांच किया जो स्टेट आफ द आर्ट इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है।

कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में एनएक्सडब्ल्यू एयर कंडिशनर भारत में 5.2 आईएसईईआर के साथ लांच किया। गोदरेज एनएक्सडब्लू एसी ग्रीन बैलेंस प्रौद्योगिकी पर काम करता है।

वाशिंग मशीन सेगमेंट में गोदरेज ने अल्ट्रासोनिक स्टेन रिमूवर से लैस अपनी तरह का एक खास मॉडल पेश किया। गोदरेज इओन यू सोनिक एक शानदार दिखने वाला एक मशीन है। इसमें क्लोथ लोड इंडीकेटर और वाटर हीटर जैसे अतिरिक्त फीचर्स हैं।

ईवीपी-गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस प्रमुख कमल नंदी ने बताया कि यह प्रतिष्ठित मान्यता हमारी टीम के उत्साह को दिखाता है। यही उत्साह हर एक उत्पाद के लिए उच्चतम वैश्विक गुणवत्ता सुनिश्चित करता है। गोदरेज हमारे ग्राहकों को लगातार उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों, अग्रणी और प्रासंगिक प्रौद्योगिकियों और सबसे अच्छी सेवा की पेशकश करने का प्रयास करता है।

नेशनल

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला

क्या है पूरा मामला ?

सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।

कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।

Continue Reading

Trending