Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राजनाथ सिंह कश्मीर पहुंचे

Published

on

राजनाथ

Loading

राजनाथश्रीनगर| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। राजनाथ का यह इस माह जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी का दूसरा दौरा है। इस दौरान वह राज्य में समाजिक संगठनों के सदस्यों और नेताओं से वार्ता करेंगे।

उन्होंने दिल्ली से रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा कि वह अपने श्रीनगर प्रवास के दौरान डल झील के पूर्वी किनारे के नजदीक जबर्वान हिल्स पर नेहरू गेस्ट हाउस में रुकेंगे। इस दौरान वह सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों के साथ वार्ता करेंगे।

उन्होंने कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत में विश्वास रखने वालों को बातचीत का खुला निमंत्रण दिया।

इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ गृह सचिव राजीव महर्षि और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे पूर्वाह्न् लगभग 11.35 बजे विशेष विमान से श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में पहुंचे।

एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उनका काफिला श्रीनगर में नेहरू गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुआ। जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए उन्होंने गेस्ट हाउस के पास बने नेहरू हेलीपैड तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से 12 किलोमीटर की यात्रा करने का निर्णय लिया।

इसी गेस्टहाउस में अगस्त 2000 में सरकार ने पाकिस्तान समर्थक हिजबुल मुजाहिदीन के उदारवादी धड़े के साथ वार्ता की थी। हालांकि धड़े के नेता मजीद डार की आतंकवादियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के बाद यह वार्ता रद्द हो गई थी।

राजनाथ कश्मीर घाटी में सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे, जहां आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नौ जुलाई से ही कर्फ्यू लगा है।

इस घटना के बाद घाटी में फैले तनाव व हिंसा में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों नागरिक तथा सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

राजनाथ की श्रीनगर यात्रा से पहले कश्मीर के विपक्षी नेताओं ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अहम लोगों के साथ बैठकें की थी।

राजनाथ जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों से भी मुलाकात करने वाले हैं। वह प्रशासनिक व राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया तथा सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी बैठकें कर सकते हैं।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending