Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘बुर्कीनी से ज्यादा खुले ब्रेस्ट फ्रांस का प्रतिनिधित्व करते हैं’

Published

on

फ्रांस में बुर्कीनी बैन, प्रधानमंत्री मैनुअल वॉल्स, खुले ब्रेस्ट फ्रांस का प्रतिनिधित्व, मैरीऐन के खुले ब्रेस्ट

Loading

फ्रांस में बुर्कीनी बैन, प्रधानमंत्री मैनुअल वॉल्स, खुले ब्रेस्ट फ्रांस का प्रतिनिधित्व, मैरीऐन के खुले ब्रेस्ट

burkini ban in france

फ्रांसीसी पीएम ने बुर्कीनी बैन को सही ठहराया

पैरिस। बुर्कीनी बैन पर एक विवादित बयान के कारण फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वॉल्स की खूब आलोचना हो रही है। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा है कि मुस्लिम हेड स्कार्फ से ज्यादा खुले ब्रेस्ट फ्रांस गणराज्य की पहचान हैं। फ्रांस में महिलाओं के फुल स्विमसूट (बुर्कीनी) को बैन करने वाले मेयर्स को समर्थन करने के मुद्दे पर फ्रांसीसी पीएम एजुकेशन मिनिस्टर से भी भिड़ चुके हैं। उन्होंने अपने भाषण में मैरीऐन के खुले ब्रेस्ट को फ्रांस गणराज्य का प्रतीक बताते हुए बुर्कीनी बैन को सही ठहराया।

एक सरकारी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘फ्रांस की क्रांति का प्रतीक मैरीऐन के खुले हुए ब्रेस्ट हैं क्योंकि वह बच्चों को फीडिंग कराती हैं। वह परदे के भीतर नहीं हैं क्योंकि वह आजाद हैं और यही एक गणतंत्र की पहचान है।’ खुले ब्रेस्ट को फ्रांस का प्रतीक और मुस्लिम स्कार्फ को समस्या पैदा करने वाला बताने पर वह तमाम विपक्षी दल के नेताओं, इतिहासकारों और नारीवादियों के निशाने पर आ गए हैं। मैथिलडे लारेर, फ्रांसीसी क्रांति के एक प्रख्यात इतिहासकार ने ट्वीट किया, मैरीऐन के खुले ब्रेस्ट इसलिए हैं क्योंकि वह एक रूपक है। उन्होंने इसके बाद बताया कि मैरीऐन केवल क्लासिकल ऐल्यूजन्स है और कुछ नहीं।

अन्य इतिहासकारों ने भी वॉल्स की इतिहास की समझ पर सवाल खड़े किए। मैरीऐन 1848 में राजतंत्र की समाप्ति के बाद आधिकारिक तौर पर फ्रांस गणराज्य का प्रतीक बना। आज भी फ्रेंच पब्लिक सर्विस, आधिकारिक दस्तावेजों में यह प्रतीक अंकित होता है। एक इतिहासकार निकोलस लेबॉर्ग ने कहा कि वॉल्स मैरीऐन और 1830 की डेलाक्राइक्स की पेटिंग ऑफ लिबर्टी में कंफ्यूज हो रहे हैं। पेटिंग ऑफ लिबर्टी में ब्रेस्ट ढके हुए नहीं बल्कि खुले हुए हैं।

पेटिंग ऑफ लिबर्टी

कई लोगों का कहना है कि मैरीऐन ने अपना सिर एक हल्की फ्रिजियन कैप से ढका हुआ है जो आजादी और क्रांति का प्रतीक है। उसे कई रूपों में प्रदर्शित किया गया है। कभी ढके हुए रूप में तो कभी खुले ब्रेस्ट के साथ। ग्रीन पार्टी के एक पूर्व मंत्री सेसिल डफलॉट ने कहा, वॉल्स की मैरीऐन के खुले ब्रेस्ट की तारीफ करना कुछ फ्रांसीसी पुरुष नेताओं की महिलाविरोधी सोच को ही प्रदर्शित करता है जोकि बहुत ही अफसोसजनक है।

यूएन ने फ्रांस में बीच पर बुर्कीनी से बैन हटाने के लिए कहा था। यूएन ने कहा था कि यह एक मूर्खतापूर्ण कार्रवाई है इससे सुरक्षा की स्थिति बेहतर नहीं होगी बल्कि इससे धार्मिक असहिष्णुता बढ़ेगी। फ्रांस के कई मेयर्स ने बुर्कीनी पर बैन लगा रखा है लेकिन फ्रांस की सर्वोच्च अदालत ने पिछले हफ्ते एक जगह लगे बुर्कीनी बैन को हटा दिया था जिसका यूएन ने स्वागत किया था।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending