Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जेकेपी ने किया लड़कियों की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की व्यवस्था

Published

on

लड़कियों के सा‍थ छेड़खानी व दुष्क र्म की घटनाएं, जगद्गुरू कृपालु परिषत्, सेल्फक डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम, जगद्गुरू कृपालु महाविद्यालय के सचिव रामपुरी

Loading

लड़कियों के सा‍थ छेड़खानी व दुष्क र्म की घटनाएं, जगद्गुरू कृपालु परिषत्, सेल्फक डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम, जगद्गुरू कृपालु महाविद्यालय के सचिव रामपुरी

self defence programme

लड़कियों को अपनी सुरक्षा हेतु होना होगा जागरूकः रामपुरी

मनगढ़, कुंडा (प्रतापगढ़)। आए दिन लड़कियों के सा‍थ हो रही छेड़खानी व दुष्‍कर्म की घटनाओं ने भारतीय समाज का नारीवादी चेहरा विद्रूप कर दिया है। एक तरफ तो हम नारी को सम्‍मान देते हुए उसे देवी के स्‍थान पर बिठा देते है तो दूसरी तरफ उसे अपमानित करने का कोई भी मौका हमारे समाज के कुछ अवांछनीय तत्‍व नहीं छोड़ते। यह एक सामाजिक समस्‍या है जिसका हल समाज के अंदर से ही निकल सकता है।

इसी को मद्देनजर रखते हुए जगद्गुरू कृपालु परिषत् ने उप्र के प्रतापगढ़ जनपद की कुंडा तहसील के अंतर्गत मनगढ़ में चल रहे अपने महाविद्यालय में लड़कियों की सुरक्षा हेतु सेल्‍फ डिफेंस ट्रेनिंग का एक प्रोग्राम आयोजित किया है। यह ट्रेनिंग यशभारती पुरस्‍कार 2015 से सम्‍मानित स्‍पेशल कमांडो ट्रेनर अभिषेक यादव देंगे।

ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्देश्‍यों जानकारी देते हुए जगद्गुरू कृपालु महाविद्यालय के सचिव रामपुरी ने कहा कि आज अखबार उठाते ही हमें देश के किसी न किसी कोने से लड़कियों के साथ ज्‍यादती व अपराध की घटनाएं पढ़ने व सुनने को मिलती हैं। इस समस्‍या से सिर्फ पुलिस के बल पर नहीं निपटा जा सकता है। लड़कियों व महिलाओं को स्‍वयं अपनी सुरक्षा की चिंता करनी होगी। इसीलिए हम लोगों ने यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया है, जिससे वक्‍त पड़ने पर लड़कियां अपनी सुरक्षा स्‍वयं कर सकें व ऐसे असामाजिक तत्वों को सही सबक सिखा सकें।

ट्रेनिंग प्रोग्राम का अंतिम प्रदर्शन 18 सितंबर को कुंडा स्थित मनगढ़ धाम के सत्‍संग भवन में होगा। अभी तक महिलओं के सेल्‍फ डिफेंस के तहत हुए प्रोग्रामों में सबसे बड़ा प्रोग्राम दिल्‍ली में 5100 लड़कियों के सा‍थ हुआ था जो लिम्‍का बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज है। जगद्गुरू कृपालु परिषत् इस रिकार्ड को तोड़ने की तैयारी में है। परिषत् के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 5500 लड़कियों के भाग लेने की संभावना है। इस प्रोग्राम में जगद्गुरू कृपालु महाविद्याल की लड़कियों के अतिरिक्‍त प्रतापगढ़ जनपद के अन्‍य 12 स्‍कूलों की लड़कियां भी भाग लेंगी।

यश भारती से सम्‍मानित ट्रेनर अभिषेक यादव ने कहा कि कृपालु महिला महाविद्यालय से आत्‍म रक्षार्थ हेतु जूडो कराटे का प्रशिक्षण छात्राओं के जीवन में वरदान साबित होगा। उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार होगा। देश का यह सबसे बड़ा प्रशिक्षण होगा, जिसमें 15 दिनों में प्रशिक्षित छात्राएं 18 सितंबर को मनगढ़ के सत्‍संग धाम में एक साथ लगभग छह हजार की संख्‍या में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी जो कि एक रिकार्ड होगा। अभी तक का सेल्‍फ डिफेंस में सबसे बड़े प्रदर्शन का रिकार्ड दिल्‍ली में पांच हजार का है।

अंतिम ट्रेनिंग प्रोग्राम में तमाम राजनैतिक व फिल्‍मी हस्तियां भाग लेंगी। जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, उप्र पुलिस की महिला सम्‍मान प्रकोष्‍ठ की डीजी सुतापा सान्‍याल, सपा नेत्री जूही सिंह, सिने तारिका दिया मिर्जा सहित कई अन्‍य गणमान्‍यों के भाग लेने की संभावना है।

 

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending