मनोरंजन
लिफ्फी : नवाजुद्दीन, तनिष्ठा ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब
लोनावला| दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी और तनिष्ठा चटर्जी को लोनावला अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (लिफ्फी) के पहले संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब ‘रफ बुक’ के लिए अनंत महादेवन ने जीता। नवाजुद्दीन को ‘मांझी : द माउंटेन मैन’ में दशरथ मांझी के संघर्ष को दर्शाने के लिए काफी सराहा गया। फिल्म ‘रफ बुक’ में शिक्षिका के किरदार से तनिष्ठा ने लिफ्फी निर्णायकों का दिल जीता।
तनिष्ठा ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अपने सीनियर भागीरथी बाई कदम के साथ साझा किया, जिन्होंने असम की फिल्म ‘स्केयरक्रो’ में दमदार अभिनय किया। लिफ्फी का आयोजन अभिनेता-लेखक-निर्देशक रीजू बजाज, व्यवसायिक माधव टोडी और सान फ्रांसिस्को की चिकित्सक अनामिका शर्मा द्वारा ट्रायोज प्लाजा में किया गया।
इस फिल्मोत्सव की शुरुआत एक सितंबर को हुई, जिसमें गोविंद निहलानी, श्याम बेनेगल, नसीरुद्दीन शाह, दीपा साही सहित फिल्म जगत के कई दिग्गज शामिल हुए। फिल्मोत्सव के समापन समारोह में फिल्मनिर्माता केतन मेहता, अनीस बज्मी, विवेक अग्निहोत्री सहित तनिष्ठा, रजीत कपूर और डॉली ठाकुर जैसे कलाकार मौजूद थे।
मेहता ने फिल्म ‘मांझी : द माउंटेन मैन’ के लिए ‘विशेष निर्णायक’ का खिताब जिता। फिल्मोत्सव में उनकी तीन फिल्में दिखाई गई, जिसमें उनकी चर्चित लघु फिल्म ‘टोबा टेक सिंह’ शामिल रही। मेहता की फिल्म ‘रंग रसिया’ को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन का, जबकि नितिन चंद्रकांत देसाई को ‘सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी’ का पुरस्कार मिला।
सर्वश्रेष्ठ निर्माता का खिताब फिल्म ‘पहाड़ा रा लुहा’ के लिए सुशांत कुमार महापत्रा को मिला, वहीं इस फिल्म को लिफ्फी 2016 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म से नवाजा गया सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक का पुरस्कार फिल्म ‘लेंस’ के लिए चेन्नई के जयप्रकाश राधाकृष्णन ने जीता। इसी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ स्क्रिन प्ले का पुरस्कार भी मिला।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब पल्लवी जोशी और अनुपम खेर को ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ वृतचित्र के लिए ‘इंडियन वीमेन ऑन रिकॉड्स’, सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ‘द इंटरनेट अफेयर’ और सर्वश्रेष्ठ कस्ट्यूम डिजाइन का खिताब नचिकेत बारवे को फिल्म ‘कटयार कलजट घुसली’ के लिए मिला।
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार