खेल-कूद
कानपुर टेस्ट: स्पिनरों के कमाल के बाद विजय, पुजारा चमके, भारत की स्थिति मजबूत
कानपुर। मुरली विजय (नाबाद 64) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 50) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और विजय मैदान पर डटे हुए हैं। इसी के साथ मेजबानों ने कीवी टीम पर 215 रनों की बढ़त भी ले ली है। लोकेश राहुल (38) भारत की तरफ से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
विजय ने अपनी पारी में 152 गेंदें खेलते हुए सात चौके एवं एक छक्का लगाया है। वहीं पुजारा ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और आठ चौके लगाए। विजय और पुजारा ने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाए थे। विजय ने पहली पारी में सर्वाधिक 65 और पुजारा ने 62 रनों का पारियां खेली थीं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अभी तक 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
कीवी टीम भोजनकाल के बाद अपनी पहली पारी में 262 रनों पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद भारत को पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त हासिल हुई। उसके बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। तीसरे दिन कीवी टीम ने अपने नौ विकेट गंवाए और ये सभी विकेट रविन्द्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन ने झटके। जडेजा ने पांच विकेट अपने नाम किए थे, अश्विन के हिस्से चार विकेट आए।
तीसरे दिन अपने दूसरे दिन (शुक्रवार) के स्कोर एक विकेट पर 152 रन से आगे खेलने उतरी कीवी टीम अपने खाते में सात रन ही जोड़ पाई थी कि अश्विन ने उसे दिन का पहला बड़ा झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (58) को पगबाधा आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। तीसरे दिन अपने व्यक्तिगत स्कोर में दो रनों का इजाफा करने वाले लाथम ने अपनी पारी में 151 गेंदों में पांच चौके लगाए।
लाथम के आउट होने के बाद कीवी टीम के खाते में एक रन ही जुड़ा था कि जडेजा ने रॉस टेलर को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। टेलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (75) मैदान पर डटे रहकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अश्विन ने 170 के कुल योग पर विलियमसन की गिल्लियां बिखेर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। ल्यूक रौंची (38) और मिशेल सेंटनर (32) ने पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर कीवी टीम को संभाला।
दोनों ने टीम का स्कोर 219 तक पहुंचा दिया था, तभी जडेजा एक बार फिर भारतीय टीम को सफलता दिलाने में कामयाब रहे। उन्होंने रौंची को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद सेंटनर ने बी.जे. वॉटलिंग (21) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और भोजनकाल तक टीम का स्कोर 238 तक पहुंचा दिया।
भोजनकाल के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा और कीवी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया और 24 रनों में ही पांच विकेट हासिल करते हुए मेहमान टीम की पारी समाप्त कर दी। सेंटनर को अश्विन ने कैच आउट करते हुए पवेलियन पहुंचाया। इसके बाद मेहमान टीम के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका और लगातार विकेट गंवाते हुए टीम 262 रन ही बना सकी।
वॉटलिंग को भी अश्विन ने ही पवेलियन पहुंचाया। मार्क क्रेग (2), ईश सोढ़ी और ट्रेंट बाउल्ट को जडेजा ने आउट किया। ईश और बाउल्ट अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को राहुल और विजय ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसी स्कोर पर राहुल लेग स्पिनर सोढ़ी का शिकार बने। पहली पारी में शतकीय साझेदारी करने वाले विजय और पुजारा ने एक बार फिर टीम को निराश नहीं किया और राहुल के बाद दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार