Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सबसे बड़े खतरे के खिलाफ 197 देशों ने किया ऐतिहासिक समझौता

Published

on

Loading

Save earthकिगाली (रवांडा)। जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण के महत्वपूर्ण कदम के तहत विश्व के 197 देशों ने रेफ्रिजरेटर और एयरकंडीशनर में इस्तेमाल की जाने वाली ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने के ऐतिहासिक समझौते पर सहमति जताई है।

इसके तहत भारत समेत सभी 197 देश हाइड्रोफ्लूरोकार्बन (एचएफसी) गैसों के उत्सर्जन को चरणबद्ध तरीके से कम करने पर सहमत हो गए हैं। यह समझौता कानूनी रूप से बाध्यकारी है। एचएफसी ग्रीन-हाउस प्रभाव पैदा कर वायुमंडल का ताप बढ़ाने के मामले में कार्बन डाइ ऑक्साइड से हजार गुना ज्यादा खतरनाक है। इस सहमति को जलवायु परिवर्तन नियंत्रण की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।

रवांडा के मंत्री विन्सेट बिरुता ने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री जान कैरी की सहमति से स्वीकृत इस समझौते के अंतर्गत गैस के उपयोग में कमी लाने के लिए विश्व के देशों को तीन समूहों में बांट दिया गया है।

विकसित देश एचएफसी गैसों के उत्सर्जन में 10 फीसद की कटौती के साथ समझौते के प्रावधानों को साल 2019 से अमल में लाएंगे। वर्ष 2036 तक इस आंकड़े को 85 फीसद तक लाया जाएगा। विकासशील देशों के दो समूह इसमें 2024 या 2028 तक कटौती करेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending