प्रादेशिक
उप्र : लखनऊ में 24 अक्टूबर को सत्याग्रह करेगा कर्मचारी महासंघ
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी संगठन सरकार पर दबाव बनाने में जुट गए हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ (अजय सिंह गुट) ने राज्यकर्मियों की समस्याओं को लेकर 24 अक्तू बर से विधान भवन पर दो दिन का सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। संगठन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक, लिपिकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग महासंघ लगातार कर रहा है, लेकिन सरकार उसे गंभीरता से नहीं ले रही।
उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायकों का ग्रेड पे 2800 रुपये करने के साथ-साथ तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड पे 2400 रुपये व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का ग्रेड पे 1900 रुपये करने की मांग पर संगठन की शासन स्तर पर वार्ताएं भी हो चुकी हैं और सहमति भी बन चुकी है, लेकिन शासनादेश अब तक जारी नहीं किया गया है।
सिंह ने कहा कि इसी प्रकार से आगनबाड़ी, आशा बहू, रसोइया को न्यूनतम 18 हजार रुपये वेतन दिए जाने की मांग पर सरकार टालमटोल कर रही है। लिहाजा संगठन ने दो दिनों के सत्याग्रह का निर्णय किया है।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा