खेल-कूद
टॉप रेडर बन सकते हैं अजय ठाकुर
अहमदाबाद, भारत के अजय ठाकुर कबड्डी विश्व कप-2016 के टॉप रेडर बन सकते हैं। अजय को यह मुकाम हासिल करने के लिए पांच अंकों की जरूरत है। टॉप रेडरों की मौजूदा तालिका में अजय 52 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। थाईलैंड के कप्तान थोमसान थोंगखाम 56 रेड अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। थोंगखाम, बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अरुदुजमान मुंशी (52) और इंग्लैंड के टेमी टोपे (51) रेड अंकों का अर्धशतक लगाने वाले बाकी के तीन खिलाड़ी हैं।
टोपे एकमात्र ऐसे रेडर हैं, जिन्होंने इस विश्व कप में सुपर-20 हासिल किया था। टोपे के नाम इस विश्व कप में किसी एक मैच में सबसे अधिक 20 रेड अंक हासिल करने का भी रिकॉर्ड है। अजय के अलावा प्रदीप नरवाल (47) भी अर्धशतक पूरा कर सकते हैं। यह भी हो सकता है कि नरवाल बाकी के खिलाड़ियों से आगे निकलकर टॉप रेडर बन जाएं। जहां तक टूर्नामेंट में सफल रेड की बात है तो मुंशी 46 रेड्स के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि थोंगखाम 46 के साथ दूसरे और अजय 44 के साथ तीसरे स्थान पर हैं। नरवाल ने 39 सफल रेड लगाए हैं।
भारत को अपने पहले मैच में कोरिया के हाथों 32-34 से हार मिली थी, जिसमें अजय ने दो रेड अंक हासिल किए थे। जबकि नरवाल को तीन अंक मिले थे। इसके बाद भारत ने आस्ट्रेलिया को 54-20 से हराया और इसमें अजय को सात तथा नरवाल को पांच रेड अंक मिले। भारत का तीसरा मैच बांग्लादेश के साथ था, जिसमें अजय ने 11 और नरवाल ने आठ अंक बनाए। इसके बाद भारत ने अर्जेटीना को 74-20 से हराया। इस मैच में अजय ने 14 और नरवाल ने पांच रेड अंक बनाए। इसमें राहुल चौधरी के 11 रेड अंक शामिल हैं।
अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 69-18 से हराया। इसमें अजय के 11 और नरवाल के 13 रेड अंक शामिल हैं। थाईलैंड के साथ हुए सेमीफाइनल मैच में भारत ने 73-20 से जीत हासिल की। इसमे नरवाल के 14 और अजय के 11 रेड हैं। अब भारत को शनिवार को ईरान के साथ फाइनल खेलना है और ऐसे में अजय जहां टॉप रेडर बनना चाहेंगे वहीं नरवाल पहले तो रेड अंकों का अपना अर्धशतक पूरा करना चाहेंगे और फिर अजय से आगे निकलना चाहेंगे।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ