गैजेट्स
भारत में आया गूगल पिक्सल फोन, ये हैं खूबियां
नई दिल्ली, गूगल के नए स्मार्टफोन्स पिक्सल और पिक्सल XL आज से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे। गूगल के ये फोन iphone 7 और Samsung note7 को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। अब गूगल भी भारत में अपने स्मार्टफोन की बिक्री सीधे रिटेल स्टोर्स के जरिए करेगी। इस वक्त भारत में इसके तीन मॉडल बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। Flipkart पर 32 जीबी स्टोरेज के साथ पिक्सल 57000 रुपये, 128 जीबी के साथ पिक्सल 66000 और 128 जीबी के साथ Pixel XL 76000 रुपये में उपलब्ध है।
Flipkart के अलावा भारत में ये पिक्सल फोन रिलायंस डिजीटल, क्रोमा, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, विजय सेल्स, ईजोन, संगीथा, हॉटस्पॉट मोबाइल्स और पूरवीका मोबाइल वर्ल्ड से खरीदे जा सकते हैं। यह फोन ब्लैक, सिल्वर और ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा। यह पांच इंच और साढ़े पांच इंच आकार का होगा। कंपनी को उम्मीद है कि पिक्सल फोन गूगल सॉफ्टवेयर की खासियत की वजह से जल्द बाजार पर अपनी पकड़ बना लेगा।
गूगल पिक्सल की 10 खूबियां
- पिक्सल फोन की बैट्री इतनी ताकतवर है कि सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 7 घंटे तक चल सकती है।
- पिक्सल में 12.3 मेगापिक्सल का कैमरा है. कंपनी का दावा है कि 2.0 फोकललैंथ का यह कैमरा कम रोशनी में शानदार तस्वीरें ले सकता है. लेंस ब्लर का फीचर भी है।
- यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नौगट ओएस पर चलेगा और अपडेट भी अपने आप हो जाएगा। गूगल डुओ भी पहले से ही फोन में इंस्टॉल मिलेगा।
- पिक्सल के दोनों मॉडल्स में 1.6 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। गूगल पिक्सल के दोनों मॉडल्स आईफोन 7 की तरह सिंगल सिम फोन हैं।
- पिक्सल फोन के दो साइज हैं। 5 इंच और साढ़े पांच इंच। सिल्वर और ब्लैक के अलावा ब्लू भी एक रंग है, जो अनोखा है। हालांकि ब्लू कलर अभी भारत में उपलब्ध नहीं है।
- गूगल ने खास हार्डवेयर 3-डी हेडसेट यानी वर्चुअल रिएलिटी किट लॉन्च किया है। स्मार्टफोन से वर्चुअल रिएलिटी यानी वीआर व्यू के लिए यह हेडसेट लगाया जा सकता है।
- Pixel में 5 इंच का डिस्प्ले और 1,920×1,080 का रेजोल्यूशन होगा वहीं Pixel XL में 5.5 इंच का डिस्प्ले और 2,560×1,440 का रेजोल्यूशन होगा।
- गूगल अपने कस्टमर्स को इस फोन के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज दे रहा है. इसके लिए आपको अपनी फाइल या नी वीडियो को कंप्रेस करने की जरुरत नहीं होगी।
- पिक्सल नाम से पहले भी कंपनी हार्डवेयर बनाती रही है। लेकिन पहले इसके नेक्सस फोन का हार्डवेयर दूसरी कंपनियां बनाती थीं. पहली बार गूगल ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों खुद बनाए हैं।
- स्मार्टफोन में 4GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है।
गैजेट्स
200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra
नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
गैलेक्सी S 25 का कैमरा
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी
अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान