मुख्य समाचार
डीएनडी टोल फ्री किए जाने के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में होगी सुनवाई
नई दिल्ली। दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाइवे को टोल फ्री करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली नोएडा टोल ब्रिज कंपनी की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय शुक्रवार को सुनवाई करेगा। न्यायालय के इस फैसले से निवेशक कंपनी से अपना हाथ खींचने लगे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान द्वारा याचिका की जल्द सुनवाई की अपील के बाद न्यायमूर्ति अनिल आर.दवे की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय एक पीठ ने गुरुवार को आदेश पारित किया।
उच्च न्यायालय का आदेश साल 2012 में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान आया है। याचिका में नोएडा टोल ब्रीज कंपनी लिमिटेड द्वारा यूजर फीस के नाम पर लिए जा रहे टोल को चुनौती दी गई थी। कंपनी के शेयर की कीमत लगभग 20 फीसदी गिरावट के साथ 17.85 रुपये तक पहुंच गई, जबकि यह 22.30 रुपये पर बंद हुई थी। कंपनी का गठन स्पेशल पर्पज व्हीकल के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर लिजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) तथा नोएडा अथॉरिटी के बीच समझौते के परिणामस्वरूप हुआ था।
शेयर बाजार में सूचीबद्ध देश की यह एकमात्र सडक़ है। यह घरेलू बाजार तथा लंदन के एआईएम बाजार में भी सूचीबद्ध है। आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट्रेशन नेटवर्क्स के शेयर की कीमत 2.85 फीसदी गिरकर 110.50 रुपये हो गई है। टोल कर की वसूली बुधवार शाम से ही बंद है, लेकिन दिल्ली परिवहन निगम अपनी बसों में नोएडा यात्रा करने वाले यात्रियों से टोल टैक्स वसूलना जारी रखे हुए है।
डीटीसी के उप मुख्य महाप्रबंधक अनुज सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, “टोल टैक्स बंद करने के लिए हमें कोई आधिकारिक विज्ञप्ति नहीं मिली है।” डीटीसी बस के कंडक्टर ने कहा कि उन्हें अभी तक टोल टैक्स वसूलना बंद करने का आदेश नहीं मिला है। डीएनडी फ्लाइवे साल 2001 में शुरू हुआ था। नौ किलोमीटर लंबी सडक़ 407 करोड़ रुपये की लागत से बनी है और माना जाता है कि वह पहले ही दो हजार करोड़ रुपये वसूल चुकी है।
वर्तमान में दो पहिया वाहनों से 12 रुपये, जबकि चार पहिया वाहनों से 28 रुपये वसूले जाते हैं। बार-बार प्रयास करने के बावजूद मुद्दे पर टिप्पणी के लिए एनटीबीसीएल का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हो पाया। टोल वसूली बंद करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले का यात्रियों ने स्वागत किया। एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर साक्षी तंवर ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि टोल वसूली न होने से दिल्ली से नोएडा का सफर टोल देने के लिए वाहनों की कतार न होने की वजह से आसान होगा, लेकिन इससे दिल्ली में घुसते ही भारी ट्रैफिक एक नई समस्या बन गई है। कार व अन्य वाहन डीएनडी से दनदनाते हुए निकले, लेकिन दिल्ली पहुंचने पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में उन्हें घंटों लगे। बुधवार को ग्रीन पार्क पहुंचने में दो घंटे लगे।”
रोजाना यात्रा करने वाले एक और यात्री जोहराब हुसैन ने आईएएनएस से कहा, “मूलचंद स्थित अपने कार्यालय पहुंचने से पहले मैं तीन घंटे तक जाम में फंसा रहा। डीएनडी की कुछ सकारात्मक प्रभाव भी है, खासकर वाहनों की आवाजाही के नियंत्रण में।” विशेषज्ञों ने कहा है कि शहर में यातायात की समस्या और बिगड़ेगी, क्योंकि डीएनडी की नोएडा से दिल्ली या दिल्ली से नोएडा में वाहनों की आवाजाही के नियंत्रण में भूमिका है। सडक़ सुरक्षा प्रशिक्षक तथा कंसल्टेंट अमित खत्री ने आईएएनएस से कहा कि टोल वसूली खत्म होने से भारी जाम की समस्या पैदा होने जा रही है, क्योंकि अब हर तरह के वाहन दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली जाने के लिए डीएनडी का इस्तेमाल करेंगे।
यह पूछे जाने पर कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डीएनडी पर यातायात का नियंत्रण किस प्रकार किया जाए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि डीएनडी पर टोल की वसूली की इस्तेमाल इसके रख-रखाव के लिए किया जाए। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के बुधवार के एक आदेश के बाद डीएनडी टोल फ्री हो गया है। निजामुद्दीन ब्रिज तथा ओखला बैराज के अलावा, डीएनडी फ्लाइवे नोएडा तथा दिल्ली के बीच सबसे व्यस्त मार्ग है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील