Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, आज आधी रात से 1000 और 500 के नोट बंद

Published

on

Loading

Pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा की है कि आधी रात के बाद से 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट प्रचलन में नहीं रहेंगे, और ये अवैध माने जाएंगे। 500, एक हजार के पुराने नोटों को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा। नोट जमा कराने की यह सीमा 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर के बीच रहेगी। रुपए जमा कराने के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि नौ और 10 नवम्बर को एटीएम भी काम नहीं करेंगे। नौ नवम्बर को देश के सभी बैंक पब्लिक के लिए बंद रहेंगे। इसके साथ ही कुछ दिनों तक एटीएम से केवल दो हजार रुपए ही निकाले जा सकेंगे। इसके साथ ही 500 और दो हजार के नए नोट जारी किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों तक बैंक खातों से निकासी की सीमा 10 हजार रुपये तक रहेगी।

मोदी ने कहा कि मरीजों के लिए पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि खुदरा पेट्रोल पंप भी 11 नवंबर तक ये नोट स्वीकार करेंगे, लेकिन उन्हें कुछ समय तक इस तरह के नोटों को एक रजिस्टर में दर्ज करना होगा।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार, काले धन और सीमा पार से होने वाली नकली नोटों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए यह कदम आवश्यक है। चेक, डीडी या कार्ड से भुगतान पहले की तरह जारी रहेगा।

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending