Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अमृता पुरी से उनके किरदार का व्यक्तिगत जुड़ाव

Published

on

अभिनेत्री अमृता पुरी, टीवी कार्यक्रम, 'पी.ओ.डब्ल्यू, 'हतुफीम', स्टार प्लस

Loading

अभिनेत्री अमृता पुरी, टीवी कार्यक्रम, 'पी.ओ.डब्ल्यू, 'हतुफीम', स्टार प्लस

अमृता पुरी

मुंबई  | टीवी कार्यक्रम ‘पी.ओ.डब्ल्यू – बंदी युद्ध के’ में युद्धबंदी की पत्नी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री अमृता पुरी का इस किरदार से व्यक्तिगत जुड़ाव है। उनके परिवार की एक सदस्य इस तरह की परिस्थितियों से गुजर चुकी है। अमृता के दादा के भाई भी सेना में थें, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध में बंदी बना लिए गए और उन्होंने युद्ध बंदी के रूप में तिब्बत में छह महीने की सजा काटी।

अमृता ने एक बयान में कहा, “मैंने खाने की मेज पर बातचीत के दौरान इस घटना के बारे में जाना। इस घटना को याद करते हुए आज भी उनकी पत्नी की आंखे भर आती है।” उन्होंने कहा, “छह महीने तक परिवार वालों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और किरदार के लिए मैं इसे संदर्भ के तौर पर नहीं लेना चाहती। मुझे उम्मीद है कि मैं इस किरदार को ईमानदारी के साथ निभा पाऊंगी।”

यह इजरायल के टीवी कार्यक्रम ‘हतुफीम’ का भारतीय संस्करण है। इसकी कहानी युद्ध में गुम हुए दो सैनिकों की है जो 17 साल के बाद घर लौटते हैं। अमृता हरलीन कौर की भूमिका निभा रही हैं। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में पूरब कोहली, संध्या मृदुल, सत्यदीप दुबे और रसिका दुगल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending