Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ट्रेन में यात्रा करना होगा और महंगा, किराया बढ़ाने की तैयारी में रेलवे

Published

on

Loading

railनई दिल्ली। रेल यात्रियों की जेब अब और ढीली हो सकती है। रेलवे संसाधन जुटाने के लिए किरायों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रहा है। कारण यह है कि वित्त मंत्रालय ने विशेष संरक्षा के लिए कोष बनाने का रेलवे का प्रस्ताव खारिज कर दिया है, लिहाजा अब यात्रियों पर सुरक्षा कर लगाया जाएगा।

दरअसल, रेलवे ने सेफ्टी फंड के लिए वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। इस कोष का इस्तेमाल ट्रैक को बेहतर करने, सिग्नल प्रणाली के उन्नयन, मानवरहित लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करने और अन्य सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए किया जाना था।

वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए रेलवे से कहा कि वह किराया बढ़ाकर संसाधन जुटाए। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने इस फंड का सिर्फ 25 प्रतिशत उपलब्ध कराने की सहमति दी है। रेलवे से कहा गया है कि वह शेष 75 प्रतिशत संसाधन खुद जुटाए।

हालांकि रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, रेल मंत्री किराया बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। क्योंकि यात्री टिकट बुकिंग में कमी आ रही है। एसी-2 तथा एसी-1 के किराये पहले से ही अधिक हैं। लेकिन वित्त मंत्रालय द्वारा हाथ झाड़ लेने से और कोई विकल्प शेष नहीं बचा है।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending