मनोरंजन
अच्छी कहानी पर बनी फिल्में लोगों को पसंद : नीरज घेवन
पटना | जाने-माने फिल्म निर्देशक नीरज घेवन ने यहां सोमवार को कहा कि आज व्यावसायिक और समानांनतर फिल्मों का दायरा सिमट रहा है, अच्छी कहानी पर बनी फिल्में ही अब लोगों को पसंद आ रही है। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम और कला संस्कृति विभाग, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘पटना फिल्म फेस्टिवल 2016’ में ‘हिंदी क्षेत्र में हिंदी सिनेमा’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में उन्होंने कहा, “आज स्थानीकरण (लोकलाइजेशन) का दौर है, इसलिए सिनेमा के माध्यम से भी आज लोग ऐसी ही फिल्में पसंद कर रहे हैं।
आज हम 50-60 के दशक के शहरों को उस समय फिल्माई गई लोकेशन के माध्यम से ही जान पाते हैं, हालांकि आज इसमें कमी आई है।” फिल्म ‘मसान’ के निर्देशक ने हिंदी क्षेत्र पर चर्चा करते हुए कहा, “हिंदी सिनेमा में उत्तर भारत के छोटे शहरों का प्रस्तुतीकरण व्यंगात्मक तरीके से होता रहा है। मुझे लगता है कि यह भी हिंदी सिनेमा की एक समस्या रही है। हम लोग छोटे शहरों को ही प्रस्तुत करने की लगातार कोशिश करते हैं।” कान्स फिल्म फेस्टिवल के अनुभव की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कान्स में अपनी फिल्म का प्रतिनिधित्व करना काफी आनंददायक पल था।
वहां मनोरंजन की एक नई परिभाषा से भी रूबरू होने का मौका मिला। सीटी मारना, लड़की के शर्माने पर या किसी चुटकुले पर हंसना ही मनोरंजन (एंटरटेनमेंट) नहीं है, उसके विषय में सोचना भी मनोरंजन है। फिल्म ‘मसान’ की चर्चा करते हुए घेवन ने कहा, “फिल्म में पटकथा (स्क्रिप्ट) सर्वोपरि है। मैं भी इसका मुरीद हूं। मैं अपने फिल्म के अभिनेता से पटकथा के अनुसार किरदार की उम्मीद करता हूं। अच्छी फिल्मों के लिए बहुत ही ईमानदारी से लिखी कहानी के अलावा बाकी चीजों पर भी ईमानदारी की जरूरत है।”
परिचर्चा में भाग लेते हुए फिल्म ‘मसान’ के अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि बिहार में फिल्म संस्कृति विकसित करने के लिए यहां पहले माहौल बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि बिहार पर सिनेमा नहीं बन रहा है, लेकिन हमें ये समझना होगा कि केवल सिनेमा ही बिहार पर बना या शूटिंग से लेकर रिलीज तक की पूरी प्रक्रिया बिहार में हुई। उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य होता है कि ज्यादातर फिल्में अब मुंबई में ही शूट की जा रही हैं।” मिश्रा ने ‘मसान’ के बारे में कहा, “ये सिर्फ मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म भर नहीं थी। एक कलाकार के रूप में आप अगर खुद से न्याय नहीं करेंगे तो दुनिया आपको नहीं मानेगी।”
मनोरंजन
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।
चार महीने में ही हो गया था तलाक
सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट20 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में