साइंस
जियो ने भारत में एआर पावर्ड ‘पोकेमोन गो’ लांच किया
मुंबई | भारत के करोड़ों गेम लवर्स के इंतजार को खत्म करते हुए रिलायंस जियो इंफोकॉम लि. (जियो) ने सुप्रसिद्ध आभासी वास्तविकता (वीआर) गेम पोकेमोन गो को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। जियो ने इस गेम को गेमिग एप की डेवलपर और अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी नियानटिक के साथ मिलकर लांच किया है।
जियो के उपभोक्ता 14 दिसंबर से ‘पोकेमोन गो’ गेम को अन्य एप और गेम्स की भांति ही बिना किसी डेटा शुल्क के मुफ्त खेल सकते हैं। इस भागीदारी के साथ ही रिलायंस डिजिटल स्टोर और चुनिंदा पार्टनर ‘पोकेमोन गो’ गेम के अंदर ‘पोकस्टॉप्स’ और ‘जिम्स’ के रूप में दिखाई देंगे।
नियांटिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक जॉन हांके ने एक बयान में कहा, “भारत में पोकेमैन फैन्स द्वारा अपने आसपास पोकेमैन को ढूंढना रोमांचक होगा और जियो के डिसरपटिव हाई स्पीड 4जी/एलटीई नेटवर्क के साथ इस गेम का अनुभव शानदार होगा।”
रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमेन ने कहा, “नियांटिक के साथ हमारी भागीदारी से हमारे ग्राहकों की ना सिर्फ पोकेमोन गो तक पहुंच होगी, बल्कि वे जियो के मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर विभिन्न सामग्रियों का भी आनंद उठा सकेंगे।”
जियो के सोशल मैसेजिंग एप जियो चैट पर पोकेमोन के खिलाड़ी एक्सक्लूसिव ‘पोकेमोन गो’ चैनल को प्राप्त कर सकते हैं जो खिलाड़ियों के लिए रोजाना टिप्स, प्रतियोगिता, क्लू और विशेष इवेंट्स आदि का आयोजन करता है।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार