Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जुगल के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगीः स्वामी प्रसाद

Published

on

Loading

लखनऊ| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के पदों से हटाए गए नेता एवं राज्यसभा सदस्य जुगल किशोर पर उनके बयान को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनी तो जुगल की संपत्तियों की जांच करवाई जाएगी। सांसद जुगल ने रविवार को पार्टी प्रमुख मायावती को ‘दौलत की बेटी’ बताया था और पार्टी का चुनावी टिकट बेचने का आरोप लगाया था। उनकी कड़वी बातों से तिलमिलाए मौर्य ने सोमवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जुगल पर उम्मीदवार तय करने में धांधली का आरोप लगाया और पूर्वाचल में पार्टी की हार का ठीकरा भी उन्हीं पर फोड़ दिया। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जुगल किशोर को पूर्वाचल में पार्टी के कुछ मंडलों का प्रभारी बनाया गया था। लेकिन दुख की बात है कि इन्होंने वहां दोनों चुनावों में उम्मीदवार तय करने के मामले में काफी धांधली की, यानी इन्होंने अपने खुद के ‘आर्थिक फायदे’ के लिए एक-एक सीट पर कई बार पार्टी के उम्मीदवार भी बदले।

उन्होंने कहा कि जुगल किशोर की इन्हीं कमजोरियों की वजह से विधानसभा चुनाव में खासकर पूर्वाचल में पार्टी का परिणाम अच्छा नहीं आया। वहां के ईमानदार व वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं ने इनकी कमियां लखनऊ में हुई पार्टी की बैठक में बसपा प्रमुख के सामने रखीं। प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर ने भी यही बातें बैठक में रखी थीं। बसपा नेता मौर्य ने कहा कि बसपा प्रमुख ने जुगल किशोर के बेटे का टिकट भी लखीमपुर जिले की सुरक्षित सीट से काट दिया है। इसी कारण बौखलाहट में जुगल अब हमारी पार्टी की नेता के ऊपर ‘गलत व बेहूदे’ आरोप लगा रहे हैं। मौर्य ने कहा, “यह आदमी पहले साइकिल पर चलता था और जब पहली बार, इनको एमएलसी बनाया गया था, तब उस समय इनके पास नामांकन भरने तक का पैसा नहीं था, पार्टी ने ही पैसा जमा कराया था और इसके बाद अब इस व्यक्ति ने हमारी पार्टी में रहकर व अपने पद का दुरुपयोग कर लखीमपुर और लखनऊ में करोड़ों की संपत्ति बना ली है।”

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव के बाद यदि बसपा सत्ता में आती है तो जुगल की तमाम संपत्तियों की जांच करवाई जाए और दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करवाई जाए, ताकि भविष्य में हमारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पार्टी के पद का दुरुपयोग करने की हिम्मत तक न जुटा सके।” उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में मायावती के पास मात्र 52 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जो उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद बढ़कर 111.64 करोड़ हो गई। उन्होंने यह आंकड़ा वर्ष 2012 में राज्यसभा के लिए नामांकन भरते समय स्वयं दिया था। बसपा प्रमुख के पास 96.53 लाख रुपये के सोने और हीरे के गहने हैं, फिर भी उन्हें ‘दौलत की बेटी’ नहीं कहा जा सकता।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending