Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस हादसे में 60 घायल, दिल्ली-हावड़ा रूट ठप

Published

on

Loading

Kanpur syaldah ajmer train accidentकानपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के रूरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार 5.20 बजे सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में करीब 60 लोग घायल हो गए। आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनमें से एक घायल बच्ची का ऑपरेशन किया गया है। सात घायलों को इलाज के लिए कानपुर के हेलट अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया है।

डीजीपी जावीद अहमद ने बताया, हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन की तरफ से राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, वह खुद हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। राहत व बचाव कार्य के लिए टीम रवाना की जा चुकी है। हादसे की जांच की जाएगी। घबराने की जरूरत नहीं है।

रेल मंत्रालय के अधिकारी अनिल सक्सेना ने कहा कि अब तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है। कानपुर देहात के जिलाधिकारी कुमार रविकांत ने कहा, राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। आगे जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

कानपुर देहात के एसपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार, डीजीपी के ट्वीट के बाद कानपुर और कानपुर देहात का पूरा प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया। हादसे में ट्रेन का गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। इस मामले में कानपुर, इटावा और इलाहाबाद से राहत ट्रेन मौके पर रवाना कर दी गई है।

ट्रेन के ड्राइवर प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया, पुखरायां रेल हादसे के बाद से इमरजेंसी ब्रेक लगाने की हिदायत दी गई थी। रूरा के बाद जब ट्रेन ने पटरी बदली तो अचानक काफी तेज जर्क लगा। ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी, इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगा सकते थे। लेकिन कुछ सेंकेड बाद ही तेज आवाज आने लगी। बाहर झांककर देखा तो बोगियां लडख़ड़ा रही थीं। यह देख अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया। अगर ब्रेक न लगाते तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था।

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending