Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी कार्यालय पर सीबीआई का छापा

Published

on

Loading

केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, ओएसडी, ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी

नई दिल्ली | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) निकुंज अग्रवाल के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर छापा मारा। सीबीआई की एक अन्य टीम ने अनूप मोहता के कार्यालय में भी छापेमारी की। मोहता पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के निदेशक हैं।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “हमारी टीम ने अग्रवाल तथा मोहता के कार्यालयों में छापेमारी की और मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए।” एजेंसी ने यह कदम चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक अग्रवाल तथा मोहता के खिलाफ एक मामला दायर करने के एक दिन बाद उठाया है।

दिल्ली सरकार के उप सचिव (सतर्कता) के. एस. मीणा की शिकायत पर दोनों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई अधिकारी ने कहा कि यह शिकायत अब प्राथमिकी का हिस्सा है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अपनी शिकायत में सतर्कता विभाग ने दावा किया है कि अग्रवाल को 10 अगस्त, 2015 को चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में तदर्थ तौर पर वरिष्ठ रेजिडेंट (हड्डी रोग विशेषज्ञ) चिकित्सक नियुक्त किया गया था। जबकि वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक को बहाल करने का ना तो कोई प्रस्ताव था और ना ही इस तरह का कोई पद है।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि वरिष्ठ रेजिडेंट के रूप में अग्रवाल की नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं किया गया और न ही साक्षात्कार लिया गया। शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि अग्रवाल ने छह अगस्त, 2015 को अस्पताल में नियुक्ति के लिए एक सादे कागज पर हाथ से लिखा आवेदन दिया था और बिना किसी कार्रवाई के चार दिनों के अंदर उनकी नियुक्ति कर दी गई।

शिकायत में कहा गया है कि वरिष्ठ रेजिडेंट के रूप में अग्रवाल की नियुक्ति के एक दिन बाद उन्हें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का ओएसडी बनाने के लिए आवेदन कर दिया गया।

शिकायत में कहा गया है कि रेजिडेंट चिकित्सक के नियम के तहत रेजिडेंट चिकित्सक केवल अस्पताल के कार्यो में हिस्सा ले सकता है, न कि किसी अन्य कार्य में। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि अग्रवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की साली के दामाद हैं।

 

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending