Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाक ने पनडुब्बी से मार करने वाली मिसाइल का किया परीक्षण, 450 किमी. है रेंज

Published

on

Loading

pak babar 3 missile newइस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को 450 किलोमीटर मारक क्षमता वाली पनडुब्बी से दागी जाने वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल महमूद हयात ने कहा, “पाकिस्तान इस विशिष्ट परीक्षण को विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की दिशा में एक कदम के रूप में देखता है।”

परीक्षण को मील का पत्थर करार देते हुए जनरल हयात ने कहा, “पाकिस्तान के पड़ोसी द्वारा अपनाए गए रवैये तथा परमाणु रणनीति के खिलाफ यह परीक्षण सोची-समझी रणनीति की अभिव्यक्ति है।”

सेना ने एक बयान में कहा, “पनडुब्बी से दागी जाने वाली बाबर-3 क्रूज मिसाइल कई तरह के पेलोड ढोने में सक्षम है और यह पाकिस्तान को जवाबी हमला करने तथा शक्ति संतुलन बनाए रखने में मदद करेगी।” भारत द्वारा सतह से सतह पर मार करने वाली अंतर्महाद्वीपीय अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पाकिस्तान का यह परीक्षण सामने आया है।

बाबर-3 ग्राउंड लॉन्च क्रूज मिसाइल (जीएलसीएम) बाबर-2 का समुद्री संस्करण है। बाबर-2 का परीक्षण दिसंबर 2016 में किया गया था। यह मिसाइल अत्याधुनिक है, जो अंडरवाटर कंट्रोल प्रोपल्शन तथा अडवांस गाइडेंस व नेविगेशन फीचर जैसी प्रौद्योगिकी से लैस है। परीक्षण देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व की मौजूदगी में किया गया। राष्ट्रपति ममनून हुसैन, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा तीनों सेवाओं के प्रमुखों ने परियोजना दल को बधाई दी है।

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending