Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

संघीय अभियोजक को प्रमुख पद दे सकते हैं ट्रंप

Published

on

Loading

Donald Trump

                             Donald Trump

वाशिंगटन | उम्मीद है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाल्टीमोर के अटॉर्नी रॉड रोसेंटीन को डिप्टी अटॉर्नी जनरल नियुक्त कर सकते हैं। सीएनएन के अनुसार, रोसेंटीन को सीनेटर जेफ सेशंस का सहयोगी नियुक्त किया जा रहा है, जो उन्हें न्याय विभाग को चलाने में मदद करेंगे। माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताहों में अटॉर्नी जनरल के पद पर जेफ की नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिल जाएगी।

रोसेंटीन अमेरिका के सबसे पुराने सेवारत अटॉर्नी हैं। उनकी नियुक्ति साल 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के प्रशासन ने की थी, और सीनेट ने उनकी नियुक्ति की सर्वसम्मति से पुष्टि की थी। अपील के चौथे सर्किट अदालत के लिए

तत्कालीन डेमोक्रेट नियंत्रित सीनेट ने साल 2007 में उनकी नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी थी। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप ने अपने कैबिनेट में नियुक्त लोगों को उनके विभाग से संबंधित एजेंसियों में शीर्ष पदों को भरने में प्रमुभ भूमिका निभाने की अनुमति दे रखी है। जबकि ऐसा पहले नहीं होता था।

अधिकारियों ने कहा है कि अलबामा के एक पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी सीनेटर सेशंस ने रोसेंटीन के चयन में मदद की है। डेमोक्रेट सदस्यों की प्रारंभिक आपत्तियों के बावजूद सेशंस की नियुक्ति को सीनेट से आसानी से मंजूरी मिल सकती है। डिप्टी अटॉर्नी जनरल को न्याय विभाग के 111,000 कर्मचारियों के दैनिक प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालनी होती है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending