Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

राजपक्षे ने उम्मीदवार मैत्रिपाला सिरिसेना को बधाई दी

Published

on

Loading

 

कोलंबो| श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने देश में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जीत की ओर अग्रसर विपक्षी उम्मीदवार मैत्रिपाला सिरिसेना को शुक्रवार को बधाई दी। वेबसाइट ‘डेलीमिरर डॉट एलके’ के मुताबिक, पूर्व मंत्री सिरिसेना ने राजपक्षे का साथ छोड़ कर विपक्षी गठबंधन का उम्मीदवार बनने का फैसला किया था।

सिरिसेना ने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने और राष्ट्रपति के पास मौजूदा समय में निहित शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए संविधान में संशोधन का वादा किया था।

चुनाव के रुझानों के बीच राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने विपक्ष के नेता रानिल विक्रमसिंघे और मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अपने आधिकारिक आवास टेंपल ट्रीज को छोड़ दिया और सत्ता के शांतिपूर्ण एवं सहज हस्तांतरण का भरोसा दिलाया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending