मुख्य समाचार
विराट कोहली दिखेंगे क्रिकेट की ‘बाइबिल’ के कवर पर, बने दूसरे भारतीय
नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने खाते में एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली पत्रिका विजडन ने भारतीय कप्तान को अपने 2017 संस्करण के मुखपृष्ठ पर जगह दी है। उनसे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस पत्रिका के मुखपृष्ठ पर आ चुके हैं। कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के तीसरे खिलाड़ी हैं।
कोहली ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हाल ही में सीमित ओवरों में पहली बार कप्तान बनने के बाद उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में इंग्लैंड को पटखनी दी। विजडन के मुखपृष्ठ पर उनकी मौजूदगी बीते साल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का ही तोहफा है।
विजडन की पत्रिका के नए संस्करण के मुखपृष्ठ का रंग पीला है और विराट इसमें सफेद पोशाक पहने रिवर्स स्वीप शॉट खेलते दिखाई दे रहे हैं।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पत्रिका के संपादक लॉरेंस बूथ के हवाले से लिखा है, “यह इस बात को दर्शाता है कि वह आधुनिक युग के खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण कोहली इस समय सभी के दिमाग पर छाए हुए हैं। उन्होंने स्टीवन स्मिथ, जोए रूट, अब्राहम डिविलियर्स और केन विलियमसन जैसे खिलाडय़िों को पछाड़ा है।”
पत्रिका ने सचिन को 2014 में उनके संन्यास के बाद इस पेज पर जगह दी थी लेकिन कोहली ने अपने करियर के आठवें साल में ही यह उपलब्धि हासिल की है। विजडन का 2017 का संस्करण अप्रैल में रिलीज होगा।
2016 में विराट ने कुल 12 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 75.93 की शानदार औसत से 1215 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए, जिनमें तीन दोहरे शतक शामिल हैं। शुरुआत वेस्टइंडीज से हुई जहां उनकी आगुआई में टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। विराट ने इस दौरे की शानदार शुरुआत की और एंटिगा टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा।
विराट की आगुआई में भारतीय टेस्ट टीम की सफलता की यह शुरुआत भर थी। भारत ने पहले न्यूजीलैंड को 3-0 से, फिर इंग्लैंड को 4-0 से करारी मात दी। दोनों श्रृंखलाओं में विराट ने दोहरे शतक भी लगाए।
विराट ने बीते वर्ष अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में कुल 10 मैच खेले और 92.37 के औसत से 739 रन बनाए। इन मैचों की 10 पारियों में उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए। विराट का प्रदर्शन इस वर्ष टी-20 में खास तौर पर शानदार रहा। उन्होंने इस साल 15 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले और 106.83 की औसत से 641 रन बनाए, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी