Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी चुनाव : पांचवें चरण में 57.36 फीसदी वोटिंग

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण तहत मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच तक कुल 57.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें आई थीं, लेकिन जल्द ही दुरुस्त कर ली गईं।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक लगभग 57.36 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। मतदान के प्रतिशत में थोड़ा इजाफा भी हो सकता है, क्योंकि अभी कई जगहों से अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक अंबेडकर नगर में 64.71 प्रतिशत, अमेठी में 56.25 प्रतिशत, बहराइच में 60 प्रतिशत, बलरामपुर में 53 प्रतिशत, बस्ती में 58.07 प्रतिशत, फैजाबाद में 63 प्रतिशत, गोंडा में 58़14 प्रतिशत, संतकबीर नगर में 52.05 प्रतिशत, श्रावस्ती में 64 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 52.04 प्रतिशत और सुल्तानपुर में 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इस चरण में सबसे अधिक 24 प्रत्याशी अमेठी में हैं, जबकि सबसे कम 6 प्रत्याशी कपिलवस्तु की इटावा विधानसभा क्षेत्र में हैं। पांचवें चरण के तहत बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला, बलरामपुर और गोंडा जिले की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा विधानसभा सीट पर भी मतदान हुआ। इस चरण के तहत ही फैजाबाद के रुदौली, मिलकीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगंज और अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी, टांडा, जलालपुर, अकबरपुर, बहराइच जिले के बालहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज विधानसभा सीटों पर वोट डाले पड़े।

श्रावस्ती जिले के श्रावस्ती, तुलसीपुर, सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटावा, डुमरियागंज, बस्ती जिले के हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा विधानसभा सीट पर वोट डाले गए।

संत कबीर नगर जिले के मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, अमेठी जिले के जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, तिलोई विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सुल्तानपुर जिले के इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंबुआ, कादीपुर विधानसभा सीट पर भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending