मनोरंजन
करियर से ज्यादा जरूरी बेहतर इंसान बनना : अनुष्का
नई दिल्ली। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का कहना है कि करियर का विकास उनके लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन वह एक बेहतर इंसान बनने के लिए अपने जीवन में आत्ममंथन करते रहना पसंद करती हैं। यह पूछे जाने पर कि वह किस तरह की उपलब्धि हासिल करना चाहती हैं? अनुष्का ने कहा, “मैं बस एक बेहतर इंसान बनना चाहती हूं।”
अनुष्का ने कहा, “मुझे लगता है कि खुद में सर्वश्रेष्ठ खोजने की गुंजाइश हमेशा रहती है और आपकी जो कमिया हैं, उनसे अन्य लोग प्रभावित हो सकते हैं। एक व्यक्ति के रूप में, मैं हमेशा आत्मविश्लेषी हूं। मैं ऐसा इंसान बनना चाहती हूं, जो दूसरों की मदद करे, न सिर्फ खुद बल्कि दूसरों को भी खुशियां और सहजता दे सके।”
उन्होंने कहा, “अंतत: मेरा करियर जरूरी है, लेकिन एक इंसान के रूप में बढऩा भी उतना ही महत्वपूर्ण है।” यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया पर उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन से संबंधित चर्चा से क्या उन्हें परेशानी होती है?
28 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि सब कुछ किसी वजह से ही होता है। मेरा मानना है कि अगर भगवान मुझे मुश्किलों में डालता है तो उससे निकालने की भी शक्ति देता है।”
अनुष्का वर्तमान में बतौर निर्माता अपनी दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ की सकारात्मक समीक्षाओं का आनंद ले रही हैं। यह फिल्म उनके अपने बैनर, क्लीन स्लेट फिल्मस के तहत निर्मित हुई है। इसमें दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इसमें अनुष्का भूतनी के किरदार में हैं।
इस फिल्म के बारे में अनुष्का का कहना है कि जैसा लोग सोच रहे हैं, वैसा नहीं है। यह फिल्म उन्होंने कोई संदेश देने के लिए नहीं बनाई।
सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से करियर की शुरुआत करने के बाद अनुष्का ने आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ और सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में काम किया है। वहीं उनका कहना है कि उन्हें अपनी फिल्मों में नए चेहरों के साथ काम करना पसंद है।
अनुष्का ने कहा, “हम (बतौर निर्माता) नई प्रतिभाओं और नए लोगों के साथ काम करना चाहते हैं और हम उन्हें इसलिए अवसर देना चाहते हैं, ताकि फिल्म में ताजगी और नवीनता जुड़े। जब आप अलग संवेदनशील लोगों के साथ काम करते हैं तो यह काफी रोमांचक होता है।”
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल7 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी