Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईसीसी विश्‍व कप में खेल सकेंगे रूबेल

Published

on

Loading

ढाका|मॉडल एवं अभिनेत्री नाजनीन अख्तर हैप्पी द्वारा रुबेल के खिलाफ महिला अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मामले में बांग्‍लादेश के क्रि‍केट खिलाड़ी रूबेल हुसैन को ढाका की एक अदालत ने एक बड़ी राहत देते हुये विदेश यात्रा की अनुमति दे दी है| जिससे उनका आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजाबनी में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में हिस्सा लेने का भी रास्ता साफ हो गया है।

ढाका महानगर दंडाधिकारी राशिद तालुकदार ने अपने आदेश में रुबेल को मामले में अदालत के समक्ष खुद उपस्थित होने से भी छूट दे दी। रुबेल के वकील मनिरुज्जमान असद ने दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर अदालत से रुबेल को विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए विदेश यात्रा करने और अदालत के समक्ष स्वयं उपस्थित होने से छूट देने की इजाजत मांगी थी। अदालत ने जांच रिपोर्ट सौंपने की अंतिम तिथि दो फरवरी तय की है। बुधवार की सुनवाई के दौरान रुबेल और हैप्पी दोनों ही उपस्थिति नहीं थे। हैप्पी ने 13 दिसंबर को मीरपुर पुलिस थाने में रूबेल के खिलाफ शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

रुबेल ने दूसरी ओर हैप्पी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मामले में ढाका उच्च न्यायालय ने रुबेल को 15 दिसंबर को चार सप्ताह की अग्रिम जमानत दी थी। इसके बाद महानगर दंडाधिकारी की अदालत में आठ जनवरी को रुबेल ने जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका दायर की, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया और रुबेल को जेल भेज दिया। महानगर सत्र न्यायाधीश ने रविवार को रुबेल को जमानत दे दी, जिसके तीन दिन बाद उन्हें रिहा किया गया। हैप्पी ने पांच जनवरी को अदालत में एक रिट याचिका दाखिल कर रुबेल को बांग्लादेश आईसीसी विश्व कप टीम से निकाले जाने की मांग भी की थी, हालांकि अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम जनवरी के आखिर में विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया को रवाना होगी।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending