बिजनेस
अक्षय तृतीया पर दुकानों में भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
नई दिल्ली/मुंबई/कोलकाता/बेंगलुरू। नोटबंदी के बाद देश में नगदी प्रवाह सामान्य होने के बाद देश भर में अक्षय तृतीया के अवसर पर आभूषणों की दुकानों पर शुक्रवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
पी.सी. ज्वेलर्स के प्रंबंध निदेशक बलराम गर्ग ने कहा, “हम अपनी दुकानों पर अच्छी भीड़ देख रहे हैं। नोटबंदी के बाद पिछले दो महीनों से लोगों ने फिर से सोने की खरीददारी शुरू कर दी है। हम आशा करते हैं कि इस अक्षय तृतीया को खरीददारी पिछले साल के मुकाबले कीमतें समान होने के बावजूद 40 प्रतिशत बढ़ेगी।”
यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया पर पेटीएम का खास ऑफर, खरीदें डिजिटल गोल्ड
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रही। अक्षय तृतीया हिंदुओं और जैनों के लिए पवित्र दिन है और इसे अच्छी किस्मत और सफलता लाने वाला माना जाता है। इस शुभ दिन को सोने के आभूषणों को खरीदकर घर लाया जाता है।
अक्षय तृतीया पर सोने की भारी बिक्री मुंबई के आभूषणकर्ताओं के लिए भी मुस्कान लेकर आई है। शुक्रवार सुबह से ही खुदरा दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ इस प्रचलित त्योहार को मनाने के लिए देखी गई। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल ने कहा कि सोने को खरीदने का चलन मार्च में गुडी पड़वा से शुरू होता है और लगातार इस शादी के सीजन तक चलता रहता है।
खंडेलवाल ने कहा, “यहां सभी आभूषणों की दुकानों पर भारी भीड़ है और 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग सोने के बड़े और छोटे आभूषण खरीद रहे हैं।”
मुंबई ज्वैलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश शेट्टी ने कहा कि भीड़ का होना खासकर उपनगरों में अच्छा है और सोने की बिक्री गुडी पाड़वा के दौरान हुई बिक्री से ज्यादा हो सकती है।
शेट्टी ने आईएएनएस से कहा, “आज, मुंबई में 10 ग्राम सोने की कीमत 29,300 रुपये है और पिछले कुछ हफ्तों से यह कीमत नीचे आ रही है। यह ग्राहकों को उत्साहित करता है। और वे आभूषण और सिक्के दोनों खरीद रहे हैं।”
कोलकाता में इंडिया बुल्यन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन के प्रवक्ता पंकज पारेख ने कहा, “आभूषण कारोबारी सोने और चांदी की मांग में 20 प्रतिशत वृद्धि की आशा कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि सोने की कीमत अंतर्राष्ट्रीय परेशानी से फिर से ऊपर उठ सकती हैं। इसलिए अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का सही मौका माना जा रहा है।
वहीं पिछले साल के अक्षय तृतीया की तुलना में इस बार सोने की कीमत कम है। 2016 में पीली धातु की कीमत 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
पारेख ने कहा, “इसी प्रकार चांदी की कीमत 40,000 से 42,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो पिछले बार के मुकाबले कम है।”
बेंगलुरू भी इसका कोई अपवाद नहीं है। जहां कुछ लोग अच्छी डिजाइनों की सोने की अंगूठी खरीद रहे हैं तो कुछ आभूषणों में रुपये खर्च कर रहे हैं।
बेंगलूरू के कुछ आभूषण कारोबारी मानते हैं कि नोटबंदी और नगद भुगतान के बंधन के कारण सोने के आभूषणों और अन्य धातुओं के आभूषणों की बिक्री पर प्रभाव पड़ सकता है।
बिजनेस
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
लाइफ स्टाइल9 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार