प्रादेशिक
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सभागार में लगाई आग, सीएम ने मांगी रिपोर्ट
इलाहाबाद (यूपी)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुछ उग्र छात्रों ने विधि संकाय के सभागार को आग के हवाले कर दिया। आगजनी से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान होने अनुमान बताया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस और प्रशासन को खबर दी।
विश्वविद्यालय के विधि विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आर.के. चौबे ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय में पीछे से लागू धारा 144 के उल्लंघन करते हुए एक बैठक में व्यवधान पैदा करने पर पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में ले लिया था। छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों ने शनिवार को विधि संकाय के सभागार को आग के हवाले कर दिया।
उन्होंने बताया कि उग्र छात्रों ने पीछे की खिडक़ी का शीशा तोडक़र पेट्रोल डाला और आग लगा दी। इस घटना में दस में चार एसी पूरी तरह से जल गए। कुर्सी और महंगे सोफे भी जलकर राख हो गए।
प्रोफेसर चौबे ने बताया कि विधि संकाय में गार्ड की ड्यूटी थी, लेकिन उसे भी आग की जानकारी नहीं हो सकी। शायद हर तरफ शीशा बंद होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई होगी या फिर गार्ड रात में सो गया होगा। सुबह धुआं देखकर पुलिस को सूचना दी। दमकलकर्मियों को बुलाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था।
पुलिस का अनुमान है कि शनिवार तडक़े उग्र छात्रों ने आगजनी की। प्रो. चौबे ने बताया कि वर्ष 2002 में यह सभागार बना था। 150 लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस ऑडिटोयिरम में बड़े स्तर पर सेमिनार के आयोजन होते रहे हैं।
सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह से संपूर्ण घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने यह निर्देश भी दिए हैं कि विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कुलपति के साथ समीक्षा करते हुए उनका त्वरित निस्तारण कराया जाए।
IANS News
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की तारीफ
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान वीरवार को मोहाली के डेराबस्सी के मुबारिकपुर में आयोजित जैन भगवती दीक्षा महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम जैन समुदाय की तरफ से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार महान गुरुओं, संतों, ऋषियों, पैगंबरों और शहीदों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए जनता के कल्याण और राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री ने पंजाब के राज्यपाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंजाब के गर्वनर गुलाब चंद कटारिया ने जब से प्रदेश के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक का कार्यभार संभाला है, तब से प्रदेश में बहुत अच्छी तरह से सरकार चल रही है और चंडीगढ़ प्रशासन भी चल रहा है। राज्यपाल काफी तजुर्बे वाले इंसान हैं। इसलिए वह ‘ मेकर भी हैं और उनके पास बहुत अनुभव है। क्योंकि राज्यपाल महोदय केंद्र में मंत्री रहे हैं, राजस्थान की राजनीति में उनका लंबा अनुभव है, एमपी और एमएलए भी रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि राज्यपाल के तजुर्बे का मुझे भी फायदा मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह विभिन्न प्रकार के फूलों की विविधता आंखों को सुखद अनुभव देती है, उसी तरह हर समाज में हर धर्म का शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार इस महान उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव