Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

हिताची ने ‘इंजीनियरिंग एक्सीलेंस सेंटर’ खोला

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| जापानी एयर कंडिशनर ब्रांड हिताची ने भारतीय बाजार में कंपनी की अहम भूमिका को मजबूती देने के लिए ‘इंजीनियरिंग एक्सीलेंस सेंटर’ की शुरुआत की है। इस सेंटर में 7 उत्पाद प्रयोगशालाएं, 2 कक्षाएं होंगी जिनमें दिन में किसी भी वक्त 170 लोगों को प्रषिक्षित करने की क्षमता होगी। अपने नए इंजीनियरिंग एक्सीलेंस सेंटर्स के माध्यम से कंपनी एक वर्ष में 3,000 से अधिक लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 8,000 वर्गफुट में फैला यह केंद्र रूम एसी, वीआरएफ, पैकेज्ड एसी, कंट्रोल पैनल्स और ब्रेजिंग के लिए विशेष प्रशिक्षण सुविधाओं और प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं से युक्त है। यह सेंटर प्रदर्शन और प्रशिक्षण प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिहाज से दिखने योग्य पाइपिंग और इलेक्ट्रिकल कनेकशंस से युक्त परिचालन कर रही वीआरएफ प्रणालियों से लैस है।

जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडिशनिंग इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कहा, भारतीय एचवीएसी उद्योग कुशल और विषेशज्ञ इंजीनियरों और तकनीशियनों की कमी के दौर से गुजर रहा है और भारत में ब्रांड के पहले इंजीनियरिंग एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना के साथ हमें पूरा भरोसा है कि उद्योग में गुणवत्ता के मानक में सुधार करने में सक्षम होंगे। हमारा उद्देश्य इन कुशल तकनीशियनों और एचवीएसी इंजीनियरों को एचवीएसी उद्योग में जगह दिलाकर मूल्यवान, कुशल संसाधन विकसित करना है जिनके पास उद्योग में अपनी जगह बनाने के लिए जरूरी हार्ड एवं सॉफ्ट दोनों प्रकार की कुशलताएं हों।

जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडिशनिंग के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रांज सरविंका ने बताया, हमारी योजना उन्नत किस्म की प्रशिक्षण सुविधाओं के साथ देश में अपने परिचालन को और मजबूती देने की है। कारोबार बढ़ाने और विस्तार करने एवं उसे बिलकुल अलग स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से इन एक्सीलेंस सेंटर्स की स्थापना की गई है।

कंपनी कादी, गुजरात में संयंत्र में पहले से चल रहे और इस नए सेंटर के साथ कुल 4 इंजीनियरिंग एक्सीलेंस सेंटर्स की शुरुआत करने की योजना बना रही है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending