Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘आईएस के खिलाफ वैश्विक गठबंधन का पूर्ण सदस्य होगा नाटो’

Published

on

Loading

ब्रसेल्स, 26 मई (आईएएनएस)| उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले वैश्विक गठबंधन का पूर्ण सदस्य होगा। नाटो के प्रमुख ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रमुख ने इस बात का भी संकेत किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तीखी आलोचना किए जाने के बाद नाटो के सदस्य रक्षा से संबंधित खर्च वहन करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं।

ट्रंप ने अन्य सदस्य देशों, खासकर यूरोपीय देशों पर नाटो के रक्षा खर्च में कोताही बरतने का आरोप लगाया था। उन्होंने संगठन का खर्च उठाने के लिए अन्य देशों से भी आगे आने की गुजारिश की थी।

नाटो के महासचिव जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग ने गुरुवार को नाटो शिखर सम्मलेन के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया, हम इस बात पर सहमत हैं कि नाटो वैश्विक गठबंधन का पूर्ण सदस्य बनेगा, जिसमें सभी 28 सहयोगी देश (नाटो के) पहले से शामिल हैं।

स्टॉल्टेनबर्ग ने कहा कि गठबंधन में होने का यह मतलब नहीं कि नाटो युद्ध में भाग लेगा। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि नाटो के 28 सहयोगियों द्वारा लिए गए निर्णय का मकसद वैश्विक आतंकवाद से लड़ने के लिए मजबूत संकेत भेजना है।

उन्होंने कहा कि नाटो प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहयोग करने के साथ ही राजनीतिक विचार-विमर्श में भी भाग लेगा।

स्टॉल्टेनबर्ग ने स्वीकार किया कि राजनीतिक दृष्टिकोण सहित कई मामलों में सदस्य देशों के विचारों में भिन्नता है। उन्होंने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी सदस्यों से अपने मतभेदों से ऊपर उठने का आग्रह किया।

नाटो के 28 सहयोगी ब्रसेल्स में इसके नए मुख्यालय में आयोजित हुई पहली बैठक में रक्षा खर्च, आतंकवाद से मुकाबला करने जैसे एजेंडे पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending