मुख्य समाचार
निर्वाचन आयोग ने किया केजरीवाल को तलब
नई दिल्ली| निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया। नोटिस में उनसे दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के खिलाफ ‘अपुष्ट’ आरोप लगाने के बारे में जवाब-तलब किया गया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपाध्याय की ओर से शिकायत मिली है, जिसमें कहा गया है कि केजरीवाल ने उन पर और भाजपा के दिल्ली प्रदेश महासचिव आशीष सूद पर गलत, आधारहीन एवं अपुष्ट आरोप लगाए हैं। आयोग ने कहा कि इस मामले में उसे दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी एक रिपोर्ट मिली है। केजरीवाल को अपना जवाब मंगलवार दोपहर तीन बजे तक दाखिल करने के लिए कहा गया है।
उपाध्याय ने केजरीवाल के उन आरोपों के बाद 14 जनवरी को निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपाध्याय तथा सूद पर बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ रखने की बात कही गई थी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपाध्याय का यह आरोप भी है कि एक भाषण के दौरान आप नेता ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का प्रयास कर रही है। आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के मुताबिक, किसी भी पार्टी को ऐसी गतिविधियों में लिप्त नहीं होना चाहिए, जिससे मतभेद बढ़े या आपस में नफरत पैदा हो।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन15 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ