Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

कहाँ है दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर ?

Published

on

Loading

विश्व में सबसे ज्यादा हिन्दू भारत में ही रहते हैं और यहीं सबसे ज्यादा हिन्दू मंदिर भी हैं लेकिन एक बात आपको हैरान कर देगी कि सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर हिंदुस्तान में नहीं बल्कि विदेश में हैं यह कम्बोडिया देश के अंकोर के सिमरीप शहर में मीकांग नदी के किनारे बनाया गया है इसका नाम अंकोरवाट मंदिर है इसका पुराना नाम ‘यशोधरपुर’ था

इस मंदिर की लोकप्रियता इतनी है कि इसे विदेशों से देखने लाखों लोग आते हैं यह एतिहासिक धरोहर इस देश के लिए कितनी मायने है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे कम्बोडिया के राष्ट्र ध्वज पर अंकित किया गया है विदेशों में कम्बोडिया की पहचान अंकोरवाट मंदिर ही है

यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है लेकिन इसको पहले शिव मंदिर बनाया गया था यह मंदिर मेरु पर्वत का भी प्रतिक है इसकी दीवारों पर भारत की झलक दिखती है दीवारों पर बहुत ही सुन्दर ढंग से अप्सराएं चित्रित की गई हैं, असुरों और देवताओं के बीच अमृत मन्थन का दृश्य भी दिखाया गया है

अंकोरवाट मंदिर का निर्माण राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने 1112 से 1153 के बीच करवाया था इसकी रक्षा के लिए इसके चारो तरफ एक विशाल खाई बनवाई गई थी जिसकी चौड़ाई लगभग 700 फीट है दूर से देखने पर ये खाई किसी झील के सामान दिखती है खाई पार करने के लिए मंदिर के पश्चिम में एक पुल बनाया गया था, मंदिर का कार्य सूर्यवर्मन द्वितीय ने प्रारम्भ किया था परन्तु इसका समापन धरणीन्द्रवर्मन के शासनकाल में हुआ था

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली,एक प्लेयर एक मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending