मनोरंजन
अमृता प्रीतम की भूमिका निभाना चाहती हैं टिस्का
मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)| अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह लेखिका-कवयित्री अमृता प्रीतम की भूमिका निभाना पसंद करेंगी। टिस्का ने बुधवार को यहां लघु फिल्म ‘अमृता एंड मी’ की स्क्रीनिंग में कहा, अमृता प्रीतम हमारी सांस्कृतिक चेतना का हिस्सा है और अगर मुझे मौका मिला तो मैं पर्दे पर उनकी भूमिका निभाना पसंद करूंगी।
फिल्म में श्रुति उल्फत ने अमृता प्रीतम की भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा, अमृता प्रीतम का किरदार वास्तव में आकर्षक है। हम सभी ने साहिर लुधियानवी (कवि) के साथ उनके संबंधों के बारे में सुना है, लेकिन इमरोज के साथ उनके रिश्ते के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते, वह उनके साथी थे इसलिए इमरोज के दृष्टिकोण से मुझे यह कहानी पसंद है।
इसे खूबसूरत फिल्म करार देते हुए टिस्का फिल्म में कविता और पेंटिंग संयोजन को आश्चर्यजनक मानती हैं।
अभिनेता-फिल्म निर्माता सनी देओल की 2016 की ‘घायल वन्स अगैन’ में नजर आ चुकी अभिनेत्री ने भविष्य परियोजनाओं के बताया।
उन्होंने कहा, फिलहाल, मैं लघु फिल्म पर काम कर रही हूं। यह रोमांचक और पागल कर देने वाली फिल्म है। इसमें जाने-माने अभिनेता हैं लेकिन रिलीज होने तक यह दर्शकों के लिए चौंकने वाली बात होगी।
मनोरंजन
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
तमिलनाडु। तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार धनुष का तलाक हो गया है। धनुष ने 20 साल पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। सन टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है। दोनों करीब 2 साल से अलग रह रहे थे। इससे पहले तीन बार इस तलाक के मामले पर सुनवाई हो चुकी है। हालांकि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों ने ही इन सुनवाई के सेशन को अटेंड नहीं किया था।
अब दोनों का फाइनली तलाक हो गया है। करीब 2 साल पहले धनुष ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की खबर शेयर की थी। धनुष ने एक्स के पोस्ट में लिखा था, ‘दोस्त, प्रेमी और पेरेंट्स, ये 18 सालों की यात्रा शानदार रही। लेकिन आज समय आ गया है कि हम अलग-अलग रास्ते अख्तियार करें।’ धनुष के साथ ऐश्वर्या ने भी ठीक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था।
फिल्म देखकर हुई थी दोस्ती
धनुष ने साल 2002 में फिल्म ‘थुलुवाढो इलामाई’ से करियर की शुरुआत की थी। महज 2 साल में धनुष ने काफी नाम कमा लिया। ऐश्वर्या खुद इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि 2003 में धनुष की फिल्म ‘कढाल कोंदन’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म देखने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी पहुंची थीं। ऐश्वर्या को ये फिल्म बहुत पसंद आई। ऐश्वर्या ने धनुष की जाकर तारीफ की।
इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2004 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय धनुष महज 23 साल के और ऐश्वर्या केवल 21 साल की थीं। धनुष खुद एक डायरेक्टर कस्तूरिया राजा के बेटे हैं। दोनों के 2 बच्चे 1 बेटा और 1 बेटी है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी