प्रादेशिक
कुडनकुलम परमाणु संयंत्र से बिजली उत्पादन दोबारा शुरू
चेन्नई। कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) से दोबारा बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। इसकी पहली इकाई में गड़बड़ी होने की वजह से 14 जनवरी को इससे बिजली उत्पादन बंद हो गया था। यह जानकारी पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (पोस्को) ने सोमवार को दी। पोस्को के मुताबिक, 1,000 मेगावाट की पहली केएनपीपी इकाई से रविवार को बिजली उत्पादन शुरू हो गया।
पोस्को ने कहा कि रविवार को शुरू होने के बाद परमाणु बिजली इकाई शीर्ष 658 मेगावाट बिजली उत्पादन का आंकड़ा छू गई। एक दिन औसतन 168 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है। भारत के परमाणु बिजली संयंत्र संचालक न्यूक्लीयर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) चेन्नई से 650 किलोमीटर दूर तिरुनेलवेली जिले के कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट के दो रूसी रिएक्टर स्थापित कर रहा है। हालांकि, व्यावसायिक बिजली उत्पादन 31 दिसंबर, 2014 में ही शुरू हुआ। उसके बाद इकाई 14 जनवरी को ठप होने से पहले तक औसत 940 मेगावाट बिजली पैदा करती रही।
परमाणु विद्युत का विरोध कर रहे कार्यकर्ता जी. सुंदरराजन के मुताबिक, परमाणु बिजली कंपनी को संयंत्र से प्रतिदिन करीब आठ करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। सुंदरराजन ने 17,000 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित हुए केएनपीपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। सुंदरराजन ने बताया कि केएनपीपी की पहली इकाई ने 31 दिसंबर, 2014 को व्यावसायिक विद्युत उत्पादन शुरू किया। तब से लेकर यह प्रतिदिन करीब 940 मेगावाट या प्रतिदिन करीब 2.25 करोड़ यूनिट बिजली पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि पहली इकाई का वास्तविक प्रति युनिट कमर्शियल टैरिफ अब तक स्पष्ट नहीं है। अलग-अलग अधिकारी 3.50 प्रति इकाई से लेकर चार रुपये प्रति इकाई के अलग-अलग आंकड़े दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद
संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।
इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।
इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
-
लाइफ स्टाइल12 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार