बिजनेस
एनजीके स्पार्क प्लग्स ने उप्र में शुरू किया सलाम उस्ताद अभियान
स्पार्क प्लग टेक्नोलॉजी में लीडर है एनजीके स्पार्क प्लग्स
कानपुर। स्पार्क प्लग टेक्नोलॉजी में लीडर एनजीके स्पार्क प्लग्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने ‘सलाम उस्ताद- हमारी और उस्ताद मैकेनिकों की अटूट रिश्तों की कहानी’ नाम से उत्तर प्रदेश में अपना ओन-ग्राउंड अभियान शुरू किया।
राजस्थान में अपने पहले अभियान की शानदार लोकप्रियता के बाद यह दूसरा अभियान है जिसे 5 जून को कानपुर में शुरू किया गया और जो 4 जुलाई 2017 को ललितपुर में ख़त्म होगा।
यह भी पढ़ें- पेरिस ओईसीडी बैठक में मुक्त व्यापार पर जोर देगा आस्ट्रेलिया
एक माह चलने वाले अभियान में 23 शहर शामिल किए गये है जैसे कानपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, मउ, वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, झांसी और अन्य शहर भी शामिल है। कानपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में, एनजीके स्पार्क प्लग्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने आधिकारिक रूप से इस अभियान की घोषणा की।
इस अभियान का उद्देश्य अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मैकेनिकों से जुड़कर BS-4/BS-6 इंजनों में आने वाले नई पीढ़ी के इंजनों और उनकी उच्च गुणवत्ता के पुर्जों की आवश्यकता जैसे स्पार्क प्लग, ग्लो प्लग, सेंसर आदि के बारे में उन्हें प्रशिक्षण देते हुए अंत में इस टेक्नोलॉजी संबंधी परिवर्तन के चरण में उनके ज्ञान के स्तर को बढ़ाना है।
इस पहल के बारे में बात करते हुएए सुदिप्तो सान्याल, उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) ने कहा, स्पार्क प्लग टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट होने के नाते हम मानते हैं कि नई पीढ़ी के इंजनों के बारे में मैकेनिकों की महारत के स्तर को नियमित रूप से बढ़ाने की हमारी जिम्मेदारी न केवल उनके लिए सहायक होती है बल्कि वाहन चालकों के लिए भी।
इस अभियान के बारे में और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस अभियान को आरंभ करने में हम बहुत उत्साहित हैं, साथ ही हमने नियमित रूप से सर्विसिंग करने, मेंटेनेंस के सर्वोत्तम अभ्यासों और पर्यावरण में प्रदूषण कम करने के बारे में वाहन चालकों को शिक्षित करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल जागरूकता अभियान शुरू करने की भी योजना बनाई है।
अगले 30 दिनों में एनजीके के एक्सपर्ट इंजिनियर और टीम उत्तर प्रदेश के दुपहिया और चार पहिया वाहन मैकेनिकों से मिल कर उन्हें कारों की फिटिंग और सर्विसिंग के समय मेंटेनेंस के सर्वोत्तम अभ्यासों के बारे में जानकारी देंगे। मैकेनिकों द्वारा भाग लिया जाए इसके लिए कुछ दिलचस्प खेलों और व्यवसाय संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अन्य एनजीके अधिकारी और डिस्ट्रीब्यूटर जिनमें सौरव बिस्वास मार्केटिंग मैनेजर, पूरण शर्मा स्टेट मैनेजर, प्रतीक कश्यप, उमंग दुआ, विनोद अग्रवाल और अन्य लोग उपस्थित थे।
एनजीके स्पार्क प्लग्स कंपनी लिमिटेड जिसका मुख्यालय नागोयाए जापान में हैए दुनिया भर में अलग-अलग सहायक कंपनियों में उपस्थित है। जब बात स्पार्क प्लग्स की आती हैए एनजीके दुनिया भर में सबसे आगे है।
एनजीके स्पार्क प्लग्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी और जो भारत में उच्च गुणवत्ता के स्पार्क प्लग का निर्माण और बिक्री करती है। बवल, हरियाणा में इसकी अत्याधुनिक निर्माण इकाई है, जिसका संचालन जनवरी 2008 में आरंभ हुआ था।
वित्त वर्ष 2016-2017 तक अपने बिक्री पश्चात कार्यों के लिए एनजीके स्पार्क प्लग्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के पास रिटेल बाज़ार में अंत उपभोक्ताओं तक पहुँचने के लिए पूरे देश में लगभग 150 डिस्ट्रीब्यूटर हैं। एनजीके स्पार्क प्लग भारत में लगभग सभी प्रमुख बाइक, स्कूटरों और कारों में असली फिटमेंट होते हैं।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी