खेल-कूद
एबी डीविलियर्स : सबसे आगे, सबसे तेज शतक
जोहान्सबर्ग। आईसीसी वर्ल्ड कप से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक ठोक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। डीविलियर्स केवल 31 गेंद पर शतक लगाकर क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। एंडरसन ने 36 गेंदों में यह रिकॉर्ड बनाया था।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह जबरदस्त पारी खेली। दूसरे वनडे में उन्होंने कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। डीविलियर्स न केवल 31 गेंद पर शतक लगाकर क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने बल्कि उनके 44 गेंद पर 149, हाशिम अमला के 142 गेंद पर नाबाद 153 और दूसरे ओपनर रिली रोसॉउ के 115 गेंद पर 128 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका महज दो विकेट पर 439 रन का पहाड़ भी खड़ा करने में कामयाब रहा। जवाब में विंडीज की टीम 7 विकेट पर 291 रन ही बना सकी। क्रिस गेल मात्र 19 रन बनाकर आउट हुए। ड्वेन स्मिथ ने 64 और रामदीन ने 57 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। अमला और रोसॉउ ने पहले विकेट के लिए 247 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही पिछली दस पारियों में पांच बार शून्य पर आउट होने वाले रोसॉउ ने कैरियर का पहला शतक ठोका। इसके बाद कप्तान डीविलियर्स खुद बल्लेबाजी करने उतरे और 16 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। डीविलियर्स ने अगले 50 रन महज 15 गेंद में पूरे किए। इस तरह 31 गेंद में शतक पूरा कर उन्होंने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। साथ ही डीविलियर्स की इस पारी से दक्षिण अफ्रीका ने इसी मैदान पर 2005-06 में बनाए गए 438 रन के अपने सर्वाधिक स्कोर को भी पीछे छोड़ा। एबी आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। इसके बाद की दो गेंदों पर अमला कोई रन नहीं बना सके। इसी के साथ श्रीलंका का एक पारी में सर्वाधिक 443 रन का रिकॉर्ड भी कायम रहा।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।
कितने बजे होगा टॉस
हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।
-
नेशनल12 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल13 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल10 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया