Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मप्र किसान आंदोलन : भोपाल-इंदौर मार्ग पर आगजनी

Published

on

Loading

भोपाल 9 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन नौंवे दिन भी हिंसक रूप लिए हुए है। आज किसानों ने भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित फंदा पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसान और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

किसानों ने पथराव, वाहन में तोड़फोड़ और ट्रक में आग लगा दी, वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसूगैस के गोले दागे।

राज्य में किसान कर्ज माफी और फसल के उचित दाम की मांग को लेकर एक जून से आंदोलन पर हैं। मंदसौर में पुलिस द्वारा गोली चलाने से पांच किसानों की जान चली गई है। वहीं नीमच, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, हरदा आदि जिलों में किसानों का आंदोलन कई बार हिंसक हुआ।

आंदोलन के क्रम में शुक्रवार को भी किसान सड़कों पर हैं। भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित फंदा कस्बे की सड़क पर सीहोर टोल प्लाजा पर सुबह से किसानों के जमा होने का सिलसिला शुरू हो गया है। किसानों ने यहां चक्काजाम कर रखा है। पुलिस ने पहले उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया तो किसान भड़क उठे और खेतों में जाकर पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरु कर दिया, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले दागे।

भोपाल उत्तर के पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया कि आंदोलनकारियों को बल प्रयोग और आंसूगैस छोड़कर खदेड़ दिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

किसान सूत्रों का कहना है कि सीहोर के किसान नेताओं को गुरुवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन्हीं किसान नेताओं ने सड़क जाम का ऐलान किया था। नेताओं की गिरफ्तारी से किसान नाराज थे और उसी के कारण आंदोलन हिंसक हो गया।

किसानों के आंदोलन के चलते भोपाल-इंदौर मार्ग पर बसों की आवाजाही बंद है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निजी टैक्सी व वाहन संचालक यात्रियों से भोपाल से इंदौर तक जाने के लिए 300 के बजाए 1,000 रुपये तक किराया वसूल रहे हैं।

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending