Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फॉर्मूला-1 : कनाडा ग्रां प्री में हेमिल्टन ने हासिल की पोल पोजीशन

Published

on

Loading

ओटावा, 11 जून (आईएएनएस)| फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के ड्राइवर लेविस हेमिल्टन ने कनाडा ग्रां प्री के लिए पोल पोजीशन हासिल की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को आयोजित क्वालीफाईंग पहला स्थान हासिल करने के साथ हेमिल्टन ने दिग्गज ब्राजीली एफ-1 रेसर एर्टन सेन्ना के सर्वाधिक पोल पोजीशन हासिल करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

विश्व के महानतम एफ-1 चालकों में शुमार सेन्ना ने अपने करियर में 65 बार पोल पोजीशन हासिल की थी।

तीन बार फॉर्मूला-1 चैम्पियनशिप जीतने वाले सेन्ना के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर हेमिल्टन को उनके परिवार को ओर से उनका एक हेलमेट पुरस्कार के तौर पर दिया गया।

इस पुरस्कार को पाकर खुश और साथ ही भावुक हुए हेमिल्टन ने कहा, मैं कांप रहा था। सेन्ना मेरे पसंदीदा एफ-1 रेसरों में से एक थे। उन्होंने मुझे प्रेरणा दी और यही कारण है कि आज मैं यहां खड़ा हूं तथा इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान को प्राप्त कर रहा हूं।

हेमिल्टन ने कहा, सेन्ना का यह हेलमेट मेरे लिए किसी भी ट्रॉफी से अधिक खास और मूल्यवान है। उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने पर विश्वास नहीं हो रहा है।

कनाडा ग्रां प्री क्वालीफाइंग रेस में फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल दूसरे स्थान पर रहे और मर्सिडीज के ड्राइवर वाल्टेरी बोटास को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

मुख्य रेस रविवार को आयोजित होगी।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending