Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डिविलियर्स ने मांगी माफी

Published

on

Loading

डरबन, 14 जून (आईएएनएस)| टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप दौर में से ही बाहर हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने माफी मांगी है। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड में खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में सिर्फ श्रीलंका को ही मात दे पाई थी जबकि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था।

हमेशा प्रबल दावेदार के रूप में उतरने वाली दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट्स नहीं जीत पाई है। 1998 में ही उसने चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

डिविलियर्स को मौजूदा दौर का महान बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, इस साल चैम्पियंस ट्रॉफी में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके लिए हम मांफी मांगते हैं। हम अपने खेल को और बेहतर करने के लिए लगातार मेहनत करते रहेंगे।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending