Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जोली का बच्चों से वैश्विक मानव अधिकारों के लिए लड़ने की अपील

Published

on

Loading

लंदन, 27 जून (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनसीएचआर) की विशेष दूत हॉलावुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने बच्चों से अपील की है कि वे वैश्विक मानवाधिकारों के लिए संघर्ष में बड़ों की मदद करें। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, जोली ने सोमवार रात को रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक प्रस्तुति के दौरान यह टिप्पणी की, जिसे विश्व मानव अधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल और चिकेनशेड थिएटर के बीच हुई एक परियोजना के हिस्से के रूप में 600 से ज्यादा बच्चों ने पेश किया।

जोली ने एक वीडियो क्लिप में कहा, बच्चों हमें आपकी जरूरत है। हम सबको आपकी जरूरत है। हम बड़े आजकल थोड़ा खो गए हैं, हम चाहते हैं कि सबकुछ हमारे नियंत्रण में लाने में हमारी मदद करें। यदि ऐसा हो तो बहुत अच्छा होगा।

उन्होंने कहा, बच्चों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र का कन्वेंशन आपके लिए पवित्र किताब की तरह है। अगर आप इसमें दक्ष हो गए तो कोई भी आपके साथ चालाकी नहीं कर सकेगा और आप उन उन कानूनों और अधिकारों के जरिए उन बड़ों को समझा सकते हैं, जो सुनते नहीं हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending