Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में तूफान, खिलाड़ियों और बोर्ड में जबर्दस्त ठनी

Published

on

Loading

सिडनी। आस्ट्रेलिया में क्रिकेट बोर्ड और खिलाडिय़ों के बीच सैलरी और एग्रीमेंट संबंधी शर्तों को लेकर विवाद गहरा गया है। हालात इस कदर नाजुक हैं कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर समेत कई खिलाडिय़ों पर बैन लगाने की चेतावनी दी है। वहीं बोर्ड के कड़े रुख के खिलाफ खिलाडिय़ों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने खिलाडिय़ों से वेतन और नए करार संबंधी विवाद के बीच एक और कड़ा फैसला लिया है। सीए ने खिलाडय़िों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर खिलाड़ी बिना बोर्ड की मंजूरी के किसी टूर्नामेंट में खेलते हैं तो वह उन पर छह महीने का प्रतिबंध लगा देगी। सीए ने सभी राज्य, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ऐसोसिएशन (एसीए) को एक पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराया है।

आस्ट्रेलियाई खिलाडय़िों और सीए के बीच नए करार को लेकर बीते कुछ समय से विवाद चल रहा है। खिलाडय़िों का सीए के साथ मौजूदा करार 30 जून को खत्म हो रहा है। सीए ने खिलाडय़िों को नए करार के तहत वेतन को जो प्रस्ताव दिया है उससे खिलाड़ी खुश नहीं हैं। खिलाडय़िों की मांग है कि सीए उन्हें अपनी आय का भी हिस्सा दे, जबकि सीए ने खिलाडय़िों की इस मांग को यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि ऐसा करने से उसके पास जमीनी स्तर पर खेल के विकास के लिए धनराशि नहीं बचेगी।

विवाद के चलते टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर ने कहा था कि अगर सीए खिलाडय़िों की मांग नहीं मानता है तो इसी साल होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के लिए उसके पास टीम नहीं बचेगी।

वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक, सीए के टीम परफॉर्मेस मैनेजर पैट हावर्ड ने करार खत्म होने के बाद अनुंबध में शामिल और गैर शामिल खिलाडय़िों को चेतावनी दी है। हालांकि इसमें महिला टीम शामिल नहीं है जो इस समय इंग्लैंड में विश्व कप खेल रही है।

हवार्ड ने अपने मेल में लिखा है कि अगर खिलाड़ी राष्ट्रीय बोर्ड के बैनर तले टूर्नामेंट के अलावा किसी और टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं तो सीए उन पर कम से कम छह महीनों का प्रतिबंध लगा सकता है। साथ ही यह सीए पर निर्भर करेगा कि वह किसी और देश के टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए खिलाड़ी को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे या नहीं।

सीए ने चेतावनी देते हुए लिखा है, “खिलाड़ी (अनुंबध से बाहर के खिलाडय़िों को मिलाकर) सीए की अनुमति के बिना आईसीसी से गैर मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते (उदाहरण के तौर पर दूसरे देशों के बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले टी-20 लीग)। जो खिलाड़ी गैर मान्याता प्राप्त मैचों (प्रदर्शनी मैच) में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें आईसीसी से मान्यता प्राप्त मैचों में हिस्सा लेने से कम से कम छह महीनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।”

सीए का रुख वार्नर और कई अन्य खिलाडय़िों के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बोर्ड के साथ विवाद नहीं सुलझा तो उनके दूसरे देशों की लीग में जा कर खेलने का विकल्प है।

सीए के रुख में बदलाव न देखते हुए वार्नर ने कहा था कि आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेरोजगार नहीं होंगे क्योंकि उनकी टीम के खिलाडय़िों को दूसरे देशों की लीग में खेलने के कई मौके मिलेंगे जिससे उन्हें पैसे की कमी भी नहीं आएगी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending