प्रादेशिक
मप्र में बारिश, बढ़ी शीतलहर
भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में शुक्रवार सुबह बारिश व कोहरे का असर दिखाई दिया। बारिश के बाद शीतलहर भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। राज्य का अधिकांश हिस्सा शुक्रवार सुबह कोहरे की चादर में लिपटा रहा। राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई बारिश की वजह से मौसम सर्द बना हुआ है।
मप्र में बीते 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर बारिश हुई है। राजधानी भोपाल में 1.1 मिलीमीटर, ग्वालियर में 14.5 मिलीमीटर व जबलपुर में 3.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। राजगढ़, सागर, विदिशा, शाजापुर, उज्जैन, नीमच व मंदसौर में ओलावृष्टि हो सकती है।
भोपाल में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री, इंदौर में 13 डिग्री, ग्वालियर में 8.1 डिग्री तथा जबलपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री, इंदौर में 22.4 डिग्री, ग्वालियर में 14 डिग्री व जबलपुर में 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
प्रादेशिक
दिल्ली NCR के स्कूल होंगे बंद, ऑनलाइन मोड में चलेंगी क्लासेज – सुप्रीम कोर्ट का आदेश
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिल्ली- एनसीआर में 12वीं तक की सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में होंगी। बता दें कि दिल्ली में 10वीं और 12वीं की कक्षा को छोड़कर बाकी सभी क्लासेज को पहले ही ऑनलाइन मोड में कर दिया गया था। लेकिन अब शीर्ष अदालत ने 10वीं और 12वीं की क्लास को भी बंद करने और ऑनलाइन मोड में करने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम NCR क्षेत्र की सभी सरकारों को GRAP 4 को सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हैं। सभी राज्य ग्रैप 4 के तहत आवश्यक कार्यों की निगरानी के लिए तुरंत टीमों का गठन करेंगे। NCR राज्य सरकारें और केन्द्र सरकार ग्रैप 4 में दिए गए कदमों पर तुरंत निर्णय लें और अगली सुनवाई से पहले उन्हें हमारे सामने रखें।
‘सभी राज्य और केंद्र सरकारें गुरुवार तक अपना हलफनामा दाखिल करें’
SC ने कहा कि दिल्ली सरकार और अन्य सरकारों को ग्रैप 4 के लिए शिकायत निवारक सिस्ट स्थापित करने का निर्देश दिया जाता है। CAQM शिकायतों पर तुरंत गौर करें। कोर्ट ने कहा कि हम यह स्पष्ट करते हैं कि इस अदालत के अगले आदेश तक ग्रैप 4 का कार्यान्वयन जारी रहेगा, भले ही AQI 450 से नीचे चला जाए। साथ ही कहा कि सभी राज्य और केंद्र सरकारें गुरुवार तक अपना हलफनामा दाखिल करें।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार