Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रक्षा मंत्री पर्रिकर ने पूर्व प्रधानमंत्रियों पर लगाए सनसनीखेज आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कुछ पूर्व प्रधानमंत्रियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश की संपदा (डीप एसेट्स) को लेकर समझौते किए। हालांकि उन्होंने किसी का नाम लेने से परहेज किया। प्रधानमंत्रियों द्वारा देश की संपदा से समझौता किए जाने के आरोप पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से आ रही नौका से संबंधित तटरक्षक बल के अभियान के बारे में ब्यौरा नहीं दिया क्योंकि इससे सूचना के स्रोत को लेकर समझौता हो सकता था। रक्षा मंत्री ने कहा कि आखिरकार आप को डीप एसेट्स तैयार करने होते हैं। ये संपदा 20-30 साल में तैयार हुई। दुखद है कि ऐसे कुछ प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संपदा को लेकर समझौते किए। उन्होंने कहा कि मैं नामों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं।
संदिग्ध आतंकियों वाली पाकिस्तानी नौका के खिलाफ तटरक्षक बल के हालिया अभियान को लेकर सबूत की मांग करने को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पर्रिकर ने कहा कि इसको लेकर सबूत की मांग की गई कि यह पाकिस्तानी आतंकी नौका थी। आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान में हम एक कैमरामैन और कांग्रेस के प्रवक्ता को भी साथ लेकर चलेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘आखिरकार आप को डीप एसेट्स तैयार करने होते हैं। ये संपदा 20-30 साल में तैयार हुई। दुखद है कि ऐसे कुछ प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संपदा को लेकर समझौते किए। उन्होंने कहा, ‘मैं नामों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं।’
इस मामले में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि यदि रक्षा मंत्री के पास राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा समझौता किए जाने का कोई प्रमाण है तो वे इसे सार्वजनिक करें। यदि नहीं तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं भाजपा ने इस विवादास्पद मुद्दे पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेता नरसिम्हा राव ने कहा कि रक्षा मंत्री एक बेहद जिम्मेदार नेता हैं और उन्होंने जो कहा, उसके कई मायने निकलते हैं इसलिए हमें विस्तृत जानकारी का इंतजार करना चाहिए।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending