Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रेशों का विश्वसनीय स्रोत बन सकता है भारत : स्मृति ईरानी

Published

on

Loading

गांधीनगर, 2 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि भारत आसियान देशों के लिए प्राकृतिक एवं कृत्रिम रेशों का विश्वसनीय स्रोत बन सकता है।

टेक्सटाइल्स इंडिया-2017 में भारत और आसियान देशों के बीच समन्वय पर स्मृति ने कहा, कॉटन और जूट के सबसे बड़े उत्पादक और कृत्रिम रेशों के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक के रूप में भारत में आसियान देशों के लिए विश्वसनीय रेशा स्रोत बनने की क्षमता है।

स्मृति ने कहा कि भारत से आसियान देशों को 2016 में 1.2 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के कपड़े और व निर्यात किए गए।

उन्होंने कहा, आसियान देशों को निर्यात किए गए कपड़े और व भारत के कुल निर्यात का तीन फीसदी है।

स्मृति ने कहा कि भारत और आसियान देशों के बीच क्षमता विकास, प्रौद्योगिकी और ज्ञान के आदान-प्रदान तथा शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

कपड़ा मंत्री ने कहा, आसियान देशों के साथ डिजिटल एवं अवसंरचनागत संबंधों में मजबूती भारत की प्राथमिकता में है।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending