Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बीबीडी ग्रीन सिटी में लांच हुआ विराज ग्रुप का लोटस एनक्लेव विलॉज

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर भारत की सबसे तेजी से विकास करती लग्जरी रियल एस्टेट कंपनी- विराज कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पिछले प्रोजेक्ट्स को मिली व्यापक सफल प्रतिक्रियाओं के बाद आज लखनऊ की बीबीडी ग्रीन सिटी में आज अपने नये प्रोजेक्ट लोटस एनक्लेव के तहत 2-3 बीएचके विलाज लांच किये।

न्यू गोमती नगर क्षेत्र स्थित बीबीडी ग्रीन सिटी में तैयार लोटस एनक्लेव विलाज अपने रहवासियों को पुराने शहर की भीड़भाड़ और प्रदूषण से छुटकारा दिलाकर उन्हें हरे-भरे वातावरण में एक नया अहसास प्रदान करेगा। यह प्रोजेक्ट अद्वित्तीय निर्माण कला, शानदार बनावट, लग्जरी और हरियाली वाले निवास का एक नायाब नमूना है। इस नयी कालोनी से लखनऊ के लोगों को मिलेगा प्रकृति के बीच रहने का एक अद्वित्तीय अनुभव। लोटस एनक्लेव का शोकेस करने के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल था मैजिक शो, कामेडी शो और गिद्दा डांस।

लोटस एनक्लेव का मुख्य आकर्षण है इसकी लोकेशन। यह स्थान न्यू हाईकोर्ट कैम्पस से महज पांच मिनट की दूरी पर है और शहर के बाकी हिस्सों से भी यह भलीभांति जुड़ा है। यह प्रोजेक्ट 17 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहा है, जिसके चारों ओर सुरक्षा दीवार और चैबीसों घंटे सिक्योरिटी मौजूद है। प्रत्येक मकान को 15 प्रतिशत ग्रीन एरिया, पार्क एरिया, बच्चों के खेलने की जगह और छायादार कार पोर्ट दिया जा रहा है।

विराज कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि ‘एयरपोर्ट से सिर्फ 20 मिनट की ड्राइव वाला लोटस एनक्लेव 362 एकड़ में फैली बीबीडी ग्रीन सिटी टाउनशिप के बीच स्थित है, जहां अलग गोल्फ कोर्स मौजूद है। यह प्रोजेक्ट लग्जरी से जुड़ी सभी सुविधाएं प्रदान करेगा, जैसे कि हाई स्ट्रीट शापिंग, आफिस, हैल्थ क्लब, स्पा, स्विमिंग पूल, बैंक्वेट, कांफ्रेंस रूम, लाइबे्ररी, कैफे, रैस्टोरेंट, हर समय पूर्ण सुरक्षा, प्रोफेशनल हाउसकीपिंग, पार्किंग एरिया और शतप्रतिशत पावर बैकअप आदि।’

बीबीडी विराज ग्रुप उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अमित श्रीवास्तव ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी छोटी सी एक शुरुआत को एक तेजी से विकास करती और प्रतिष्ठित कंपनी में बदल दिया है। कंपनी की प्रगति क्वालिटी के प्रति इसका समर्पण, पर्यावरण और कानूनी जरूरतों को पूरा करना तथा मजबूत प्रबंधन टीम पर टिकी है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

50 साल पुरानी मस्जिद को हटाने का आदेश, मस्जिद के मुतवल्ली पर 4.12 लाख रुपये का जुर्माना

Published

on

Loading

बागपत। बागपत के राजपुर खामपुर गांव में 50-60 साल पहले तालाब की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को हटाने का आदेश जारी हुआ है। तहसीलदार की अदालत में सुनवाई के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसमें मस्जिद के मुतवल्ली पर 4.12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

विवाद कैसे शुरू हुआ?

गांव के निवासी गुलशार ने जुलाई में हाईकोर्ट में विशेष याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने मुतवल्ली पर आरोप लगाया कि उन्होंने गांव के तालाब की जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया है। गुलशार का कहना था कि तालाब की जमीन पर मस्जिद का निर्माण करके मुतवल्ली ने सरकारी संपत्ति का अतिक्रमण किया है, इसलिए इसे हटाया जाना चाहिए।

कोर्ट की सुनवाई और फैसला

हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्व संहिता के आधार पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। आदेश में 90 दिन के अंदर मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद, डीएम के आदेश पर तहसीलदार ने मस्जिद की जमीन की माप कराई, जिसमें पाया गया कि मस्जिद वास्तव में तालाब की जमीन पर स्थित है।

Continue Reading

Trending