नेशनल
राजद की बैठक में तेजस्वी के इस्तीफा नहीं देने का फैसला
पटना, 10 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि तेजस्वी यादव राज्य के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। यहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के करीब सभी विधायकों ने भाग लिया।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों में की गई कार्रवाई के बाद पार्टी की इस पहली बैठक में सभी विधायकों ने एक स्वर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे के सवाल पर एकजुटता दिखाई। पार्टी विधायकों का स्पष्ट कहना है कि तेजस्वी के इस्तीफे का प्रश्न ही नहीं उठता।
बैठक के बाद बिहार सरकार में वित्त मंत्री और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा, तेजस्वी उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। भाजपा की ओर से महागठबंधन को अस्थिर करने की साजिश चल रही है।
उन्होंने कहा कि बैठक में राजनीतिक हालात, उपराष्ट्रपति चुनाव और 27 अगस्त को पटना में होने वाली रैली को लेकर चर्चा हुई। सिद्दीकी ने कहा कि बैठक में तेजस्वी के कार्यो की सराहना की गई और सभी नेताओं ने एक मत से तेजस्वी के इस्तीफा नहीं देने की बात कही।
उन्होंने कहा, भाजपा ने पूरे देश में घृणा और उन्माद का वातावरण बना रखा है। उसकी इस राजनीति के खिलाफ अगर कोई विरोध करता है, तो उसके खिलाफ किसी न किसी तरह का झूठा आरोप लगाकर उसे परेशान किया जाता है।
इस बीच राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को लालू प्रसाद से फोन पर बात की है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह ‘हमारे साथ हैं।’ उन्होंने हालांकि इस बारे में नहीं बताया कि फोन पर और क्या बात हुई?
इससे पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को केंद्र के कई मंत्रियों से इस्तीफ मांगना चाहिए।
बिहार में राजद, जदयू व कांग्रेस सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक दल हैं, जिसकी अगुवाई नीतीश कुमार कर रहे हैं।
राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने नीतीश कुमार से मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा है और लालू के दोनों बेटों के कथित तौर पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। नीतीश के मंत्रिमंडल में लालू के बेटे तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री व तेज प्रताप, स्वास्थ्य मंत्री हैं।
भाजपा सहित कई विपक्षी दलों ने तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की है।
सीबीआई ने लालू प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े पटना, दिल्ली, रांची व गुरुग्राम के 12 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी।
उल्लेखनीय है कि जद (यू) ने भी मंगलवार को पार्टी अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है।
नेशनल
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।
सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।
चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट
पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार