नेशनल
लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में आग से 8 की मौत, मुख्यमंत्री ने जायजा लिया
लखनऊ, 16 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर की दूसरी और तीसरी मंजिल पर शनिवार देर शाम आग लगने से फैले धुआं में दम घुटने से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया और मरीजों का हाल जाना। (17:09)
मुख्यमंत्री ने आग की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चिकित्सकों को सुचारु रूप से इलाज जारी रखने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। हादसे के समय अस्पताल में लगभग 300 मरीज भर्ती थे और पांच लोगों का ऑपरेशन चल रहा था। आग की लपटें देखकर भगदड़ मच गई। मरीजों और उनके तीमारदारों का कहना है कि आग लगते ही डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ उन्हें छोड़कर निकल गए। कमरों में धुआं भरता रहा, काफी देर तक उन्हें निकलने का कोई इंतजाम किया गया। तीमारदार अपने मरीज को पीठ पर लादकर निकलते देखे गए।
अस्पताल के कर्मियों के मुताबिक, बाद में दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल से मरीजों को निकालकर उन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया।
केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है, लेकिन उससे कोई सबक नहीं लिया गया। आग बुझाने का कोई इंतजाम भी नहीं है। शनिवार देर शाम आग लगने पर अलार्म भी नहीं बजा।
अस्पताल के प्रबंधन के मुताबिक, इस हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त को घटना की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
योगी ने पांडित्यपूर्ण शब्दों में कहा, इस घटना के लिए दोषी व्यक्तियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए, जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। साथ ही, इस प्रकार की घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी संस्तुतियां दी जाएं।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, सेंटर के ज्यादातर मरीजों को लारी और शताब्दी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। हादसे के दौरान ट्रॉमा सेंटर में चीख-पुकार मची रही। परेशानहाल तीमारदार अपने मरीजों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आए। उनके सामने अब समस्या यह है कि मरीज की जांच की रिपोर्ट और फाइल अफरा-तफरी में गुम हो गई या जल गई, यह पता नहीं चल रहा है। उनके मरीज का इलाज कैसे होगा, यह सोचकर चिंता में पड़े हैं। ट्रॉमा सेंटर का कोई कर्मचारी यह बता नहीं रहा है कि इलाज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कब तक होगी।
नेशनल
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली। देश की राजधानी में दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण खतरनाक हो गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल के चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
आतिशी सरकार ने जारी किया आदेश
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (चार पहिया वाहन) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक राजधानी दिल्ली में बीएस-III मानकों या उससे नीचे के दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (एमजीवी) प्रतिबंध रहेगा।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा