नेशनल
लाइन पार कर रहे दम्पति की ट्रेन से कटकर मौत
इटावा, 16 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह प्लेटफार्म पर जल्दी पहुंचने के चक्कर में पटरी पार कर रहे दम्पति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कर ली गई है।
मृत दम्पति अपनी भांजे की शादी में शामिल होने के बाद रविवार तड़के अपने घर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक आगरा के थाना मलपुरा निवासी शहजाद खां (65) व उनकी पत्नी जुबैदा (55) आठ जुलाई को शहर के गाड़ीपुरा मेहल्ला में अपने भांजे नईम की शादी में शामिल होने के लिए अपने बेटों और बेटी के आए थे। 11 जुलाई को नईम की शादी सम्पन्न होने के बाद रविवार को शहजाद खां व जुबैदा अपनी पुत्री शबाना के साथ आगरा वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। उन्हें इटावा-आगरा डेमू पैसेंजर से जाना था। दोनों प्लेटफार्म नम्बर पांच पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आने की घोषणा हुई।
ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में वह फुटओवर ब्रिज के बजाए पटरी पार करने लगे। इसी बीच शहजाद और जुबैदा मालगाड़ी की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुत्री शबाना बाल बाल बच गई। शबाना ने इसकी जानकारी फोन से अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के सभी लोग थाना जीआरपी पहुंचे।
जीआरपी के सब इंस्पेक्टर रोहन सिंह ने बताया कि वृद्ध दंपति रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। इसी बीच वे ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल10 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल9 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया