अन्तर्राष्ट्रीय
इंडोनेशियाई सेना का अभियान खत्म
जकार्ता | इंडोनेशिया की सेना का कहना है कि वह अब एयरएशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबों को ढूंढ़ने के प्रयास रोकने जा रही है। एयरएशिया की विमान संख्या क्यूजेड8501 करीब एक महीने पहले जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया की खोज एवं राहत एजेंसी ‘बसरनास’ हालांकि अपना खोज अभियान जारी रखेगी और जावा समुद्र से शवों को बाहर निकालने की कोशिश करेगी।
सेना ने खोज अभियान में अपने कई जवानों को लगाया। साथ ही अन्य उपकरणों से भी मदद दी। लेकिन खराब मौसम और तकनीकी खामियों के कारण इसमें बाधा आई।
एयरएशिया की विमान संख्या क्यूजेड8501, 28 दिसंबर को उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जब इसने इंडोनेशिया के शहर सुराबाया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 162 लोग सवार थे।
अब तक खोजकर्ताओं ने समुद्र से 70 शव बरामद किए हैं, जबकि 92 के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
सैन्य प्रवक्ता मनाहन सिमोरनकीर ने बताया कि इंडोनेशिया के सशस्त्र बल के प्रमुख जनरल मोएलडोको ने मंगलवार को खोज अभियान से जुड़ी टीम को काम रोकने का आदेश दिया।
अधिकारियों का कहना है कि नौसेना के 81 में 19 गोताखोर बीमार हो गए हैं। उन्हें जकार्ता के अस्पताल ले जाया जाएगा।
इंडोनेशिया की नौसेना के पश्चिमी बेड़े के रियर एडमिरल विडोडो ने कहा, “मैंने उन्हें पहले अपनी सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा है। वे शवों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे हैं। उन्होंने आत्म सुरक्षा के बारे में नहीं सोचा, बल्कि उनका पूरा ध्यान अपने कर्तव्यों के निर्वाह पर था।”
विडोडो ने कहा कि गोताखोरों को अब समुद्र में मौजूद विमान के दुर्घटनाग्रस्त हिस्से के भीतर शव नहीं मिल रहे हैं। इस हिस्से से अब तक 14 शव निकाले जा चुके हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट